द ग्रेट इंडियन कॉमिक्स फेस्टिवल 2024 दिल्ली (The Great Indian Comic Book Festival 2024 Delhi)
लौट आया कॉमिक्स का दौर ‘द ग्रेट इंडियन कॉमिक्स फेस्टिवल’ के रूप में! (The Era Of Comics Is Back In The Form Of ‘The Great Indian Comic Book Festival’!)
विगत दिनों पैसिफिक माॅल, टैगोर गार्डन दिल्ली में “द ग्रेट इंडियन काॅमिक बुक फेस्टिवल” (The Great Indian Comic Book Festival) संपन्न हुआ है। इसे 26 से लेकर 28 अप्रैल तक मनाया गया जहाँ राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता और डायमंड काॅमिक्स जैसे प्रकाशको ने इस आयोजन में अपनी सहभागिता दी।
माॅल में आयोजित होने के कारण इसे भारी संख्या में पाठक और आगंतुको का स्नेह प्राप्त हुआ जहां बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उनके अभिभावकों ने भी इसे प्रोत्साहित किया। वहां एक्टिविटी के नाम पर कई कार्यक्रम हुए जिनमें बच्चों ने चाचा चौधरी, साबू, फौलादी सिंह, नागराज एवं सुपर कमांडो ध्रुव के साथ खूब मस्ती की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
सुपर कमांडो ध्रुव के जनक श्री अनुपम सिन्हा भी वहां पर सभी का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहे। राज कॉमिक्स से श्री आयुष गुप्ता और डायमंड काॅमिक्स से श्री अंशुल वर्मा ने नन्हें मुन्ने काॅमिक्स प्रशंसकों का उत्साह बढाया। आयोजन काफी शानदार हुआ और हिंदी काॅमिक्स को आज ऐसे ही प्रयासों की आवश्यकता भी है।
काॅमिक्स के क्षेत्र में इन कार्यक्रमों की सरहाना होनी चाहिए और काॅमिक काॅन और दूसरे फेस्टिवल्स के साथ टाय अप्स करने से बहुत से नए पाठक भी काॅमिक बुक्स से जुड़ेगें। इन आयोजनों में आगे बढकर हिस्सा लेना चाहिए एवं युवाओं को इसमें अपनी प्रतिभागिता निभानी पड़ेगी।
राज कॉमिक्स के बुक शेल्फ पर कई प्रशंसक काॅमिक्स को टटोलते दिखें। आश्चर्य करने वाली बात ये लगती है की लोग यह पूछते हैं ‘क्या काॅमिक्स आज भी मिलती हैं’? आज कलेक्शन का जमाना है, भारी भरकम किताबें आ रही है पर उसका औचित्य तभी है जब आप उसे पढें और उसके सार को आत्मसात करके प्रियजनों एवं मित्रों के साथ बांटे।
काॅमिक्स बदलते युग का वह एंकर बन सकता है जहां भागते जीवन से दो पल की विश्राम लेकर आप कुछ नया एक्सप्लोर कर सकते एवं खुद को कलात्मक अभिव्यक्ति की ओर मोड़ सकते है। ऐसे प्रयास और आयोजनों को हमेशा प्रोत्साहित करें, कुछ अच्छा पढें, काॅमिक्स पढ़े। आभार – काॅमिक्स बाइट!!
Nagraj and Super Commando Dhruva Origin Set of 10 Comics | Raj Comics Starter Pack