सुपर कमांडो ध्रुव विशेषांक और चमत्कारी भोकाल श्रृंखला – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Super Commando Dhruva Special Issues And Chamatkari Bhokal Series – Raj Comics By Manoj Gupta)
नमस्कार मित्रों, कोरोना का कहर अपने चरम पर है! देश के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा हुआ है, कहीं आंशिक लॉकडाउन हैं एवं कहीं ‘ब्रेक द चेन’ की मुहीम चल रही है। ऐसे हालातों में घर पर ही रहें, आपातकाल की स्तिथि में हेल्पलाइन से संपर्क करने की कोशिश करें, मास्क का उपयोग करें, हाथों को साफ रखें और दो गज की दूरी वाले नियम का यथावत पालन करें। नई कॉमिक्स आ रहीं है लेकिन कौतुहल में पार्सल खोलने की जल्दबाज़ी ना करें और एक-दो दिन रखने के बाद उसे सेनेटाईज कीजिए एवं बाद में उनका पठन-पाठन का आनंद लें। सरकारी निर्देशों का पालन करें क्योंकि ये लड़ाई किसी एक की नहीं अपितु समस्त संसार की हैं। सभी पाठक घर पर रहें और कॉमिक्स पढ़ें, इसका प्रबंध राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के टीम द्वारा किया जा रहा है और इस बार सुपर कमांडो ध्रुव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी प्रसंशकों को दिया गया है एक सरप्राइज सेट!! क्या आप इसे मंगवाने के लिए तैयार हैं?
यह सुपर कमांडो ध्रुव के जन्मदिन विशेष पर अचानक से लाया गया है विशेषकर ध्रुव के कॉमिक फैंस के लिए। कैप्टेन का जन्मदिन 22 अप्रैल को हर साल मनाया जाता है और राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता ने इसे और खास बना दिया है। इनमें से बहुत कॉमिकें आउट ऑफ़ स्टॉक थीं जिनकी पाठकों में भारी मांग बनी हुई है। ‘ध्रुव’ के जन्मदाता ‘श्री अनुपम सिन्हा जी’ के कलम और कूंची से निकले इन शाहकार को अपने संग्रह में जरुर शामिल करें।
कॉमिक्स की सूची (सुपर कमांडो ध्रुव)
- अंत
- दूसरा ध्रुव
- डिजिटल
- मास्टर ब्लास्टर
- रोबॉट
- सुपर कमांडो ध्रुव
इन सभी अंकों के साथ एक आकर्षक पोस्टर मुफ्त है जो आपके कैप्टेन को हमेशा आपके समक्ष रखेगा। हैं ना जबर्दस्त सरप्राईज!!
इसके बाद बात करेंगे राज कॉमिक्स के एक अन्य नायक भोकाल के बारें में। भोकाल ने अपना पदार्पण भी राज कॉमिक्स में काफी पहले कर लिया था, उसकी कहानियाँ उसके मित्र, परिवार और विकासनगर के इर्दगिर्द घूमती थीं लेकिन था तो वह एक परीलोक का निवासी ही!! इसी परीलोक को आधारस्तंभ बनाकर लिखी गई थी “चमत्कारी भोकाल श्रृंखला” जिसे उस दौर के लोगों ने हाथों-हाँथ लिया था और इस श्रृंखला में लाए गए किरदारों को पाठकों ने खासा पसंद किया था।
कॉमिक्स की सूची (भोकाल)
- चमत्कारी भोकाल
- महागुरु भोकाल
- शक्तिशाली
- महायोद्ध
- पाताल हत्यारा
- नरकजाल
- वज्रा
- काली कंठी
कॉमिक्स एल्बम – चमत्कारी भोकाल
भोकाल की कहानियों में एक अलग जस्बात दिखाई पड़ते है जो डोगा कहानियों में भी दिखते हैं और शायद इसके पीछे का मुख्य कारण ‘श्री संजय गुप्ता जी’ ही हैं जिनकी सोच और लेखक ‘श्री तरुण कुमार वाही जी’ की जानदार लेखनी ने इन किरदारों को कॉमिक्स के पृष्ठों से हमारे दिलों के धरातल पर उतार दिया है। आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है –
- हैलो बुक माइन (After 1 Week)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
यह बस कुछ नाम हैं और यह लगभग सभी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सेलर्स (पुस्तक विक्रेताओं) के पास उपलब्ध हैं और पाठक अपनी सहूलियत के अनुसार इन्हें जरुर मंगवाए। इस कोरोना काल में स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और सावधानी बरतें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!