ComicsNewsRaj Comics

डोगा और परमाणु के स्पेशल सेट्स – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Special Sets of Doga and Parmanu – Raj Comics by Manoj Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स स्पेशल सेट – डोगा और परमाणु के धमाकेदार टू इन वन कॉमिक्स! (Raj Comics Special Set – Explosive two in one comics of Doga and Parmanu!)

राज कॉमिक्स द्वारा इस बार के स्पेशल सेट्स में प्रशंसकों को एक नया तोहफा दिया गया है। इस बार न केवल डोगा और परमाणु की रोमांचक कहानियों को दोबारा प्रस्तुत किया जा रहा है, बल्कि कुछ 2-in-1 कॉमिक्स भी इस कलेक्शन में शामिल हैं। ये कॉमिक्स सुपरहीरोज के क्रॉसओवर को दिखाती हैं, जहां वे एक साथ खतरनाक दुश्मनों का सामना करते हैं।

Doga Special Set 9 - Raj Comics By Manoj Gupta
Doga Special Set 9 – Raj Comics By Manoj Gupta

डोगा SPCL SET-9

डोगा के इस स्पेशल सेट में 6 शानदार कॉमिक्स हैं, जिनमें से कुछ में डोगा और स्टील को एक साथ दुश्मनों से टकराते हुए दिखाया गया है। यह उन प्रशंसकों के लिए रोमांचक होगा जो डोगा और स्टील की जोड़ी को पसंद करते हैं। हर कॉमिक्स 64 पृष्ठों की है और इसकी कीमत 200/- निर्धारित की गई है। इसके साथ स्टैंडी फ्री दी जा रही है। सेट में शामिल कॉमिक्स हैं:

  1. दो फौलाद
  2. भूल गया डोगा
  3. खून का खतरा
  4. मुझे मरना है
  5. अंधा डोगा
  6. फौलाद नहीं फटते
Parmanu Special Set 3 - Raj Comics By Manoj Gupta
Parmanu Special Set 3 – Raj Comics By Manoj Gupta

परमाणु SPCL SET-3

परमाणु के प्रशंसकों के लिए भी यह सेट बेहद खास है। इसमें 6 शानदार कॉमिक्स हैं, जिनमें परमाणु और शक्ति की जोड़ी को दो कॉमिक्स में एकसाथ खतरनाक विलेंस से लड़ते हुए दिखाया गया है। हर कॉमिक्स 64 पृष्ठों की है और इसकी कीमत 200/- निर्धारित की गई है। इसके साथ भी स्टैंडी फ्री दी जा रही है। सेट में शामिल कॉमिक्स हैं:

  1. जोरो जी
  2. आ शक्ति आ परमाणु
  3. जोरो
  4. मौत सामने
  5. गुलाम
  6. एक नया इतिहास

राज कॉमिक्स हमेशा अपने प्रशंसकों के लिए संग्रहणीय सेट्स लेकर आता रहा है, लेकिन इस बार 2-in-1 क्रॉसओवर कॉमिक्स ने इसे और भी खास बना दिया है। डोगा और स्टील का एकसाथ लड़ना हो या परमाणु और शक्ति की टीम-अप, यह सेट हर कॉमिक बुक कलेक्टर के लिए जरूरी है। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: राज कॉमिक्स मार्च प्री-ऑर्डर: भेड़िया, भोकाल और ध्रुव के शानदार सेट्स! (Raj Comics March Pre-Order: Exclusive Sets of Bheriya, Bhokal & Dhruv!)

Raj Comics | Vishkshetra Sanrakshanam Special Collector’s Edition | Sarvnayak Vistaar Series Part-3 

Vishkshetra Sanrakshanam Special Collector's Edition - Sarvnayak Vistaar Series
Vishkshetra Sanrakshanam Special Collector’s Edition – Sarvnayak Vistaar Series
Sheelbhang | Nagraj | Raj Comics By Manoj Gupta | Comics Byte Unboxing & Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!