श्री हनुमान चालीसा – त्रिनेत्र प्रकाशन – कॉमिक्स अड्डा (Shri Hanuman Chalisa – Trinetra Prakashan – Comics Adda)
प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन के उपलक्ष्य में कॉमिक्स अड्डा प्रस्तुत करते है श्री हनुमान चालीसा। (On The Occasion of Lord Shri Ram’s Arrival in Ayodhya, Comics Adda proudly presents Shri Hanuman Chalisa.)
नमस्कार मित्रों, पिछले वर्ष कॉमिक्स अड्डा ने अपने प्रकाशन से हनुमान चालीसा का सचित्र संस्करण प्रकाशित किया था जो उनका पहला अंक भी था। भगवान बजरंगबली की स्तुति में गोस्वामी तुलसीदास जी ने ऐसी अमृतवाणी की रचना की जो सदियों तक भारत और विश्व में गुंजायमान रहेगी और प्रभु के भक्तों में लोकप्रिय भी। हनुमान चालीसा को आत्मविश्वास बढ़ाने वाला, खुद को सशक्त बनाने और कर्मठता को पदासीन रखने लिए भी पढ़ा जाता है। रामभक्त हनुमान सभी लोकों के महाबली कहलाते है और उनकी आस्था से ही मनुष्य का मन प्रबल, प्रसन्नचित और शुद्धता को प्राप्त करने वाला बन पाता है। जो काल को भी रोक ले, एक मुष्टि प्रहार से रावण जैसे अति पराक्रमी को भी चित कर दे, स्वयं सूरज को फल की भांति निगल ले और प्रभु की छवि को अपने ह्रदय में बसाए हुए परमभक्त की श्रेणी से भी आगे निकल जाएं, वही हमारे चिरंजीवी रामभक्त हनुमान कहलाए। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कॉमिक्स अड्डा एक बार फिर प्रस्तुत कर रहे है श्री हनुमान चालीसा!
कॉमिक्स अड्डा के संस्थापक और निर्देशक श्री निलेश मकवाणे कहते है –
जय श्री महाकाल दोस्तों,
500 वर्ष के लंबे संघर्ष और इंतज़ार के बाद हमारे आराध्य, हमारी आस्था के केंद्र, मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम अयोध्या वापस आ रहें हैं। उनके इस पवित्र आगमन की खुशी में पूरे भारत वर्ष में दीपावली सा माहौल हैं। प्रभु श्री राम से आगमन से पूर्व उनके अनन्य भक्त श्री हनुमान जी का आना स्वाभाविक है। इसलिए इस पावन अवसर पर सभी राम भक्तों की उमंग, उत्साह और आनंद को बढ़ाने के लिए कॉमिक्स अड्डा लेकर आ रहा है, श्री राम जी के परम भक्त, पवनपुत्र, रुद्र अवतार, महाबली की स्तुति “हनुमान चालीसा”, अब एक नए स्वरूप में सचित्र अनुवाद (हिंदी और इंग्लिश) सहित। इस में श्री राम वंदना और श्री राम स्तुति भी संकलित है। आज श्री हनुमान अष्टमी के पावन दिवस पर *श्री हनुमान चालीसा (सचित्र, हिंदी और अंग्रेजी अनुवाद सहित)* की प्रीबुकिंग शुरू हो रही है। हमारा प्रयास है कि श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा दिवस २२ जनवरी २०२४ तक ये आपके हाथों में पहुंचे। आज ही अपनी एवम अपने परिजनों हेतु प्रतियां बुक करें।
श्री हनुमान चालीसा में कुल पृष्ठ है 48 और इसका मूल्य है 101/- रूपये। कॉमिक्स अड्डा द्वारा पूर्व प्रकाशित श्री हनुमान चालीसा से ये संस्करण अलग है और पूर्व प्रकाशित चालीसा में सचित्र चौपाई थी इस संस्करण में एक पृष्ठ पर चित्र और सामने वाले पृष्ठ पर चौपाई और उसका हिंदी और अंग्रेजी में अनुवाद भी है। साथ ही इसमें श्री राम वंदना और श्री राम स्तुति भी संलग्न की गई है। अपने परिजनों और बच्चों के लिए अवश्य ले और अपने मित्रो और रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें।
सभी जानते है की कॉमिक्स अड्डा का उद्गम स्थल बाबा महाकाल की प्राचीन नगरी उज्जैन है एवं अब कॉमिक्स अड्डा कॉमिक्स के साथ-साथ पुस्तक प्रकाशन के क्षेत्र में भी पदार्पण कर रहा है और उनके नए प्रकाशन का नाम है ‘त्रिनेत्र प्रकाशन‘। इस प्रकाशन केअंतर्गत वह नॉवेल, कहानी संग्रह, कविता संग्रह, साहित्यिक रचनाएं, बच्चों के लिए स्टोरी बुक्स एवं अन्य पुस्तकों के प्रकाशन का प्रयास करेंगे। कॉमिक्स अड्डा के सभी ग्राहकों और पाठकों का साथ अपेक्षित है एवं बने रहे हमारे साथ कॉमिक्स जगत की अन्य खबरों के लिए, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Aradhya Geeta Press Geeta deinandini diary deluxe edition 2024 [Hardcover] 2024 diary