BooksComicsNews

हनुमान चालीसा – कॉमिक्स अड्डा (Hanuman Chalisa – Comics Adda)

Loading

गोस्वामी तुलसीदास जी कृत हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa by Goswami Tulsidas)

नमस्कार मित्रों, सबसे पहले आप सभी की गुड़ी पाड़वा, उगादी, चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ। पाठकों को बता दूँ कॉमिक्स अड्डा के प्रकाशन के अंतर्गत बहुत जल्द उनकी पहली पुस्तक का विमोचन होने वाला हैं। इससे पहले कॉमिक्स और ग्राफ़िक नॉवेल पढ़ने वाले पाठक कॉमिक्स अड्डा को सह-प्रकाशक के रूप में बुल्सआई प्रेस और याली ड्रीम्स क्रिएशन के साथ देख चुके हैं और अब वो उपस्तिथ हैं अपने नए किताब के साथ जो हैं हम सभी की प्रिय हनुमान चालीसा। हाल ही में हनुमान चलिसा ने पूरे विश्वभर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुने जाने वाले संगीत/आरती के रूप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हैं जो हम सभी के लिए गर्व की बात हैं। कॉमिक्स अड्डा द्वारा प्राकशित हनुमान चालीसा भी सचित्र होगी जिसपर भारतीय कॉमिक्स जगत के नए चित्रकारों ने अपना योगदान दिया हैं। कॉमिक्स अड्डा पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का प्री-आर्डर उपलब्ध हैं और पाठक उनके वेबसाइट से इसे मंगवा सकते हैं।

Shree Hanuman Chalisa - Comics Adda
Shree Hanuman Chalisa – Comics Adda

श्री हनुमान चालीसा (सचित्र) में आपकों 24 पृष्ठ देखने को मिलेंगे और किताब में श्री हनुमान जी के बिलकुल नए और मनमोहक चित्र होंगे। हनुमान चालीसा का मूल्य मात्र 51/- रुपये रखा गया है एवं रामनवमी ( 30 मार्च ) के पावन अवसर पर इसे प्रकाशित किया जाएगा। श्री पुनीत शुक्ला और श्री हरजीत सिंह डेडलिया के चित्रों से सजी और श्री नवल थानावाला के रंगों से सुसज्जित श्री हनुमान चलिसा पर डिजाईन एवं एडिटिंग हैं श्री रविराज आहूजा की, इसके संपादक हैं श्री नीलेश मकवाणे एवं विशेष आभार में श्री भास्कर गुरुमूर्ति का भी नाम हैं। पाठकों को बता दूँ की इसे गोस्वामी तुलसीदास जी ने सोलहवीं सदी में लिखा था, वो बहुत बड़े राम भक्त थें और “जो राम का वो हनुमान का“। हनुमान चालीसा में चालीस दोहे हैं और इसमें बजरंगबली के गुणों और कार्यों की व्याख्या बड़े ही भावपूर्ण तरीकें से की गई हैं एवं प्रभु श्री राम का चरित्र चित्रण किया गया हैं ।

Shree Hanuman Chalisa - Comics Adda - Credits
Shree Hanuman Chalisa – Comics Adda – Credits

बजरंगबली स्वयं महादेव का एक अंश हैं और जहाँ भी शिव मंदिर होगा वहां आपको हनुमान मंदिर भी देखने को मिल जाएगा। कॉमिक्स अड्डा का ताल्लुक भी पाषण काल के नगर उज्जैन से आता हैं जहाँ स्वयं “महाकाल” विराजमान हैं। किताब पर एक ऑफर भी रखा गया हैं जहाँ पाठकों को 10 से अधिक प्रतियाँ बुक करने पर डिस्काउंट एवं फ्री शिपिंग मिलेगी। यहाँ उन्हें Coupon Code – “Hanuman” का इस्तेमाल करना होगा।

यहाँ से खरीदें – कॉमिक्स अड्डा (Comics Adda)

Hanuman Ji - Comics Adda - Page
Hanuman Ji – Comics Adda

कॉमिक्स अड्डा के साथ हमारी शुभकामनाएं हैं और आशा हैं आगे वो पाठकों के लिए अपने नए नए उत्पाद लाते रहेंगे और कॉमिक्स जगत में योगदान जारी रखेंगे, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Hanuman Chalisa

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!