शर्लाक होम्स – मांगा स्टाइल ग्राफ़िक नॉवेल – अमेज़न पिक्स (Sherlock Holmes – Manga Style Graphic Novel – Amazon Picks)
शर्लाक होम्स और मांगा शैली? एक शानदार अनुभव!! (Sherlock Holmes: A Fresh Take on the Beloved Detective)
दोस्तों, अगर आपने कभी जासूसों की कहानियाँ पढ़ी हों या उन्हें नॉवेल, कॉमिक्स, टीवी, फ़िल्म या ओटीटी पर देखा हो तो आप ‘शर्लाक होम्स’ (Sherlock Holmes) का नाम से परिचित ज़रूर होंगे जिसे लेखक ‘आर्थर कॉनोंन डोयल’ (Arthur Conan Doyle) ने लगभग 140 वर्ष पहले गढ़ा था। एक ज़माने में शर्लाक होम्स के नॉवेल खासे चर्चित रहें। फिर इसे कॉमिक्स के रूप में अपनाया गया, बाद में मार्वल यूनिवर्स के आयरन मैन aka ‘टोनी स्टार्क’ यानि कि ‘रॉबर्ट डोव्नी जूनियर’ (Robert Downy Junior) ने इसे बड़े पर्दे पर निभाया जो बेहद सफल रहा और उसके बाद में इसे वेब सीरीज के फॉर्मेट में भी लाया गया जिसमें मार्वल यूनिवर्स में डॉक्टर स्ट्रेंज या कहूँ अभिनेता ‘बेनिडिक्ट कम्बेर्बैक’ (Benedict Cumberbatch) ने अपने अभिनय से दर्शकों और इस किरदार के प्रशंसकों के मध्य अद्भुद प्रसिद्धि पाई। इस वेब सीरीज का एक अच्छा खासा फैनडम विश्व के हर कोने में आपको देखने मिल जाएगा और ऐसे में इसे अगर ‘मांगा’ (Manga) स्टाइल में प्रस्तुत किया जाए तो क्या ही बात होगी।
हॉलीवुड और अमेरिका में भी टैलेंट की कोई कमी नहीं हैं और इसलिए एक अनोखे लक्ष्य को लेकर जापानीस मांगा आर्टिस्ट ‘जे’ और नॉवेलिस्ट ‘माइक गैटिस’, “जिन्होंने ‘शर्लाक’ सीरीज को लिखा और साथ में उसमें कार्य भी किया हैं”, साथ आएं एवं फिर निर्माण हुआ इस स्मैश हिट वेब सीरीज ‘शर्लाक’ (Sherlock) का एक मांगा कॉमिक्स या ग्राफ़िक नॉवेल के रूप में। सभी कॉमिक्स ‘अमेज़न’ (Amazon) पर उपलब्ध हैं और आप इन्हें सीधें वहां से खरीद सकते हैं। यह हैं कॉमिक्स बाइट का अमेज़न पिक्स और आगे भी हम आप सभी के लिए ऐसे नए-नए खोज लाते रहंगे। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
आप इन किताबों का बॉक्स सेट भी मंगवा सकते हैं जिनमें ये 3 कॉमिक्स हैं और वो भी पेपरबैक के फॉर्मेट में हैं।
Sherlock Holmes Ki Lokpriya Kahaniyan