शीलभंग – सर्पकाल – महानागायण संधिपर्व – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Sheelbhang – Sarpkaal – Mahanagayan Sandhi Parv – Raj Comics By Manoj Gupta)
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के सौजन्य से नए प्री ऑर्डर्स – शीलभंग – सर्पकाल – महानागायण संधिपर्व (Sheelbhang – Sarpkaal – Mahanagayan Sandhi Parv – Raj Comics By Manoj Gupta)
नमस्कार मित्रों, सबसे पहले तो आप सभी को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगों का यह महापर्व साल में बस एक बार ही आता हैं इसलिए इस दिन को अपने परिवार और मित्रों के संग मनाइए। ख़ूब जमकर रंगों से खेलें, पकवान-पकौड़े और ठंडाई का आनंद लें एवं जब थकहार कर आप आराम फरमाएं तब कॉमिक्स बाइट पर ‘राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता’ के नए प्री-आर्डर के बारें में जानकारी लें। जी हाँ मार्च के दूसरे हफ्तें में आ चुका 3 नई कॉमिकों का प्री-आर्डर जिसमें हैं महानागायण संधिपर्व, नागराज की शीलभंग और सर्पकाल (नागराज और तौसी)।
शीलभंग – नागराज (Sheelbhang – Nagraj)
कई वर्षों पहले जब राज कॉमिक्स के तीन धड़े अलग नहीं हुए थें और यह ‘सिंगल एंटिटी’ थीं, तब विश्वरक्षक नागराज की एक श्रृंखला की घोषणा हुई थीं जिसका नाम था – ‘शीलभंग’। इसके लेखक थें नितिन मिश्रा जी और इलस्ट्रेटर थें श्री अनुपम सिन्हा, लेकिन राज कॉमिक्स के आंतरिक दिक्कतों के चलते यह कॉमिक्स भी सुबह का सूर्यं अब तक नहीं देख पायी थीं। शायद इसे ‘अनुपम वर्ष’ का ही इंतज़ार था जो अब पूरा होता नजर आ रहा हैं।
कॉमिक्स 15 मार्च 2023 को रिलीज़ हो रही हैं और बाकी की जानकारी नीचे दिए गये टेम्पलेट में उपलब्ध हैं। कॉमिक्स बड़े आकार में प्रकाशित होगी जो राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता का स्टैण्डर्ड फॉर्मेट हैं और इस बार नॉवेल्टी भी मुफ़्त दी जाएगी। पाठक सिंगल एडिशन या कॉम्बों का चुनाव भी कर सकते हैं, 10 प्रतिशत की छूट भी पुस्तक विक्रेताओं पर उपलब्ध हैं।
शीलभंग की टाइमलाइन ‘सर्पसत्र श्रृंखला’ के बाद की बताई जा रही हैं जिससे पाठकों को कोई कंफ्यूजन ना रहें। कहानी के लेखक को लेकर भी कोई बात अभी तक साझा नहीं की गई हैं।
सर्पकाल – नागराज और तौसी (Sarpkaal – Nagraj Aur Tausi)
जैसा की आपने उपर देखा की शीलभंग श्रृंखला ठीक सर्पसत्र श्रृंखला के बाद शुरू हो रही हैं तो उससे यह जान पड़ता हैं की ‘सर्पकाल’ कॉमिक्स सर्पसत्र श्रृंखला की अंतिम कड़ी होने वाली हैं। नागराज और तौसी के मध्य एक भीषण जंग देखने को मिलेगी और दांव पर होगी पूरी नागजाति। श्री अनुपम सिन्हा जी द्वारा कृत ‘सर्पकाल’ के उत्साह अब अपनी गति पकड़ रहा हैं। पिछले चार अंकों में काफी घटनाओं का वर्णन हुआ हैं जिसका समापन एक भयानक टकराव के अंत से होगा। देखते हैं कौन सा नायक जीतता हैं यह बाज़ी, नागसम्राट नागराज या पाताल सम्राट तौसी।
कॉमिक्स 30 अप्रैल 2023 को रिलीज़ हो रही हैं और बाकी की जानकारी नीचे उपलब्ध हैं। कॉमिक्स को पेपरबैक और हार्डकवर फॉर्मेट में प्रकाशित किया जा रहा हैं एवं साथ में कुछ फ्री नॉवेल्टी भी प्री-आर्डर पर मान्य हैं।
महानागायण – संधिपर्व (Mahanagayan Sandhi Parv)
महानागायण श्रृंखला की तीसरी कड़ी ‘संधिपर्व’ भी अब पाठकों के लिए शीघ्र प्रकाशित होने वाली हैं। महानागायण की कहानी और चित्र रचें हैं अनुपम जी ने और ये काफी अच्छी तरीके से आगे बढ़ रही हैं। दूसरे महानायक भी इस युद्ध में अब कूद पड़ें हैं लेकिन पूर्व अंकों में कई जगह ‘इंक्स और कलर’ निराश करतें हैं एवं आशा हैं उनका ध्यान महानागायण के आगामी अंकों में जरूर रखा जाएँ।
कॉमिक्स 10 अप्रैल 2023 को रिलीज़ हो रही हैं और इस बार का आवरण काफी अच्छा बना हैं जो आपको नागायण की झलक देता हैं। कॉमिक्स को पेपरबैक और हार्डकवर फॉर्मेट में प्रकाशित किया जा रहा हैं एवं इसकी पृष्ठ संख्या हैं 80, साथ में फ्री नॉवेल्टी भी प्री-आर्डर पर मान्य हैं और 10% की छूट भी पाठक ले सकतें हैं।