ComicsComics Byte Special

वर्ष 2022 की टॉप 10 कॉमिकें (Comics Byte – Top 10 Comics Of The Year 2022)

Loading

क्या हैं वर्ष 2022 की टॉप 10 कॉमिकें कॉमिक्स बाइट के अनुसार? (Comics Byte – Top 10 Comics Of The Year 2022)

नमस्कार दोस्तों, कई दिनों से वर्ष 2022 के कॉमिक्स बाइट द्वारा पढ़ें गए और चयनित टॉप 10 कॉमिक्स के लिए मन में विचार चल रहा था, पर समय की अनुपलब्धता के चलते यह बन नहीं पा रही थीं। खैर समय की अनुकूलता के अनुसार आज ‘वक़्त भी हैं और दस्तूर भी’! कई नए पुराने प्रकाशकों ने मिलकर कुल 35 से 40 के मध्य नए कॉमिक्स वर्ष 2022 में प्रकाशित किए और पाठकों का मनोरंजन किया। यहाँ पर यह बात साफ़ कर दी जा रही हैं की लिस्ट में सिर्फ नए कॉमिक्स को ही मान्यता दी गई हैं, ना कि पुन: मुद्रित या अनुवादित कॉमिकों को। फिर देर किस बात की आईये नजर डालते हैं हमारे द्वारा चयनित वर्ष 2022 के टॉप 10 कॉमिक्स पर।

सर्पयज्ञ – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Sarpyagya – Raj Comics By Manoj Gupta)

श्री अनुपम सिन्हा जी के कलम और कूंची से निकली विश्वरक्षक नागराज और पाताल सम्राट तौसी की एक महागाथा। सर्पसत्र श्रृंखला का तीसरा भाग जो आपको विश्वरक्षक नागराज के बदलते जीवन के परिदृश्यों को दिखलाता हैं और अप्सरा के प्रेम में डूबे तौसी की नागलोक के यद्धाओं से जंग का साक्षी बनता हैं।

Sarpyagya - Raj Comics By Manoj Gupta
Sarpyagya – Raj Comics By Manoj Gupta

शक्तिरूपा श्रृंखला – सुपर कमांडो ध्रुव – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Shaktiroopa Series – Super Commando Dhruva – Raj Comics By Manoj Gupta)

शक्तिरूपा श्रृंखला से राज कॉमिक्स के कई रुके हुए प्रोजेक्ट्स वापस शुरू हुए। मनोज गुप्ता जी ने ध्रुव वर्ष के अवसर पर शक्तिरूपा यथारूप निकालकर सुपर कमांडो ध्रुव के पाठकों का सूखा खत्म किया और अंतत हम सभी को पढ़ने को मिली एक बढ़िया श्रृंखला। हालाँकि अंतिम भाग मृत्युरूपा को कलर वर्शन में ना छाप कर उन्हें पाठकों का रोष भी सहना पड़ा लेकिन अनुपम जी और सुपर कमांडो ध्रुव वो जबरदस्त कॉम्बों हैं जो हमारे लिस्ट में अपनी जगह जरूर बनाता हैं।

Shaktiroopa-Super-Commando-Dhruva
Shaktiroopa Series – Super Commando Dhruva – Raj Comics By Manoj Gupta

द राइट ऑर्डर पब्लिकेशन और चीज़बर्गर कॉमिक्स – प्रोफेसर अश्वत्थामा (The Write Order Publications and Cheeseburger Comics – Professor Ashwatthama)

पहले डायमंड कॉमिक्स और फिर द राईट आर्डर के साथ मिलकर चीसबर्गर कॉमिक्स ने एक शानदार शुरुवात की हैं। माइथोलॉजी, हिस्ट्री और साइंस फिक्शन का ऐसा जबरदस्त समावेश बड़ा ही कम देखने को मिलता हैं। प्रोफेसर अश्वत्थामा आपको निराश नहीं करती और कहानी की कसावट आपको अंत तक बांधे रखती हैं। आर्टवर्क में संभावनाएं हैं जिसे प्रकाशक को आगे के अंकों में बेहतर करना होगा लेकिन एक सधी हुई शुरुवात के लिए प्रोफेसर भी हमारी लिस्ट में चयनित हैं।

Professor-Ashwatthama-Rebirth-Of-Ravana.
Cheeseburger Comics – Professor Ashwatthama

पुनोरोत्थान – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Punarutthan – Raj Comics By Sanjay Gupta)

राज कॉमिक्स की एक रुकी हुई श्रृंखला का पहला भाग – पुनोरोत्थान! राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता इसे लेकर आएं और वो भी बड़े आकर और डाइजेस्ट/हार्डकवर फॉर्मेट में। कहानी में कसावट हैं और आर्टवर्क भी ठीक-ठाक हैं (बहुत उत्तम दर्जें का नहीं कह सकते, पुरानी श्रृंखला जो ठहरी)। पाठक जब इसे पढ़ेगा तब उसे इस बात एहसास नहीं होगा की यह कोई रुकी हुई सीरीज़ थीं। बहरहाल हमें यह बेहद पसंद आई इसलिए यह हमारे लिस्ट में जगह बनाती हैं।

PUNARUTTHAN-PAPERBACK
Punarutthan – Raj Comics By Sanjay Gupta

चित्रगाथा कॉमिक्स – वर्ल्ड वॉर 3 – एक दार्शनिक द्वंद (Chitragaatha Comics – WW3 – A Philosophical Conflict)

चित्रगाथा कॉमिक्स की बेहद अनोखी और शानदार प्रतुस्ती हैं – वर्ल्ड वॉर 3। एक नए प्रकाशक से आप ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते, यह आपको चौंकाती हैं और वर्तमान के दौर में घटित हो रही सभी घटनाओं को जोड़ते हुए एक नया परिपेक्ष्य भी प्रस्तुत करती हैं। वर्ल्ड वॉर 3 की कहानी बहुत गहराई से आज के सच का भयावह संदेश सभी को देती हैं। आर्टवर्क में गुंजाईश हैं लेकिन पहले अंक के लिए अनादि जी और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।

Chitragatha Comics - WW3 - Ek Darshnik Dwand
Chitragatha Comics – WW3 – Ek Darshnik Dwand

चाचा चौधरी और राका का आतंक (डायमंड टून्स) – (Chacha Chaudhary Aur Raka Ka Aatank – Diamond Toons)

राका रिटर्न्स!! जी हाँ कार्टूनिस्ट प्राण कृत एक खतरनाक अपराधी राका जिसने वैधराज चक्रमचार्य की अद्भुद दवाई पी रखी हैं और हो चुका हैं अमर। डायमंड कॉमिक्स के हर सौंवें अंक में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराते हुए अब राका पहुँच चुका हैं डायमंड टून्स तक। चाचा चौधरी और साबू को एक बार फिर निपटना होगा इस भयानक डाकू से जिसका परम उद्देश्य ही हैं समाज में आतंक फैलाना। कॉमिक्स की भाषा में काफी त्रुटियाँ हैं जी कई बार आपका स्वाद ख़राब कर देती हैं पर फिर भी राका तो राका हैं, उसे कैसे लिस्ट से बाहर कर सकते हैं। हैं ना!

Chacha-Chaudhary-Aur-Raka-Ka-Aatank-Cover
Chacha Chaudhary Aur Raka Ka Aatank – Diamond Toons

सतयुग 2 (स्वयंभू कॉमिक्स) – (Satyug 2- Swayambhu Comics)

क्या कहानी, क्या आर्टवर्क!! सतयुग 2 के बिना यह लिस्ट अधूरी हैं, कहानी वयस्कों के लिए उपयुक्त हैं और समाज के घिनौने खेल का पर्दाफाश भी करती हैं। कॉमिक्स का आर्टवर्क आपको दंग कर देगा, इतने शार्प स्ट्रोक्स बहुत ही कम देखने को मिलते हैं, सतयुग के पहले अंक से इतना इम्पैक्ट नहीं पड़ा था पर जैसे जैसे कहानी ने ग्रो किया हैं तो यह स्वयंभू कॉमिक्स की अभी तक प्रकाशित सभी कॉमिकों से उपर रखी जाएगी। अ मस्ट हैव!!

Swayambhu Comics - Satyug Issue 2
Swayambhu Comics – Satyug Issue 2

महानागायण – रक्त पर्व – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Mahanagayan – Rakt Parv – Raj Comics By Manoj Gupta)

नागायण के बाद एक और वृहद् श्रृंखला – महानागायण! इसे नागायण के बाद से ही जोड़ा गया हैं और कैसे अपने नायक परलोक से भूलोक पर वापस आने का प्रयास करते हैं, कैसे नए नए पात्र यहाँ जुड़ते जाते हैं और कुछ पुराने महाखलनायक भी अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए नई नई चालें चलते हैं। अनुपम सिन्हा जी ने आर्टवर्क और कहानी बड़ी ही बेजोड़ बुनी हैं जो पाठकों को पसंद आएगी। कमी खलती हैं बस इंकिंग और कलरिंग में जहाँ पर काफी ज्यादा प्रयासों की ज़रूरत हैं।

Mahanagayan-Raj-Comics-Anupam-Sinha
Mahanagayan – Rakt Parv – Raj Comics By Manoj Gupta

बुल्सआई प्रेस – राज रहमान और घरशनपुर का प्रेत (Bullseye Press – Raj Rehman)

राम-रहीम, सागर-सलीम, राजन-इक़बाल और अन्य कई कॉमिक्स के जासूसों की तरह ‘बुल्सआई प्रेस’ भी पिछले वर्ष लेकर आये थें ‘राज-रहमान’। इन्होने कॉमिक्स जगत में आते ही धमाका कर दिया, बड़ी ही साधारण कहानी लेकिन अच्छी बुनावट के साथ एवं उसमें कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स भी थें। दीपजॉय सुब्बा जी के अनोखे आर्टवर्क ने कॉमिक्स की आभा और बढ़ा दी और हमारे लिस्ट में अपने ‘नास्टैल्जिया’ फैक्टर के कारण इसने अपनी जगह बनाई।

Raj-Rehman-And-The-Ghost-Of-Gharshanpur-Bullseye-Press
Bullseye Press – Raj Rehman

आरण्यक पर्व (नागग्रंथ श्रृंखला) – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Aaranyak Parva – Raj Comics by Sanjay Gupta)

‘आरण्यक पर्व’ की कड़ी नरक नाशक नागराज के कहानी में क्या नया मोड़ लाई हैं यह तो आपको कॉमिक्स पढ़कर ही पता चलेगा पर आर्टवर्क और कहानी आपको हतप्रभ जरुर कर देगी। एल्सवर्ल्ड या मल्टीवर्स का कांसेप्ट टटोलती हुई यह गाथा ‘फेवरिट’ का टैग जरुर पाएगी क्योंकि नितिन मिश्रा जी सिर्फ अच्छी कहानी ही नहीं लिखते बल्कि वह उसे खूबसूरती से बदलने माद्दा भी रखते हैं, हेमंत जी का आर्टवर्क हमेशा की बेहद डायनामिक और शानदार हैं हालाँकि कई जगह किरदारों के शक्ल-सूरत में अभी भी थोड़ी गुंजाईश दिखती पड़ती हैं। कॉमिक्स डेफिनिटली टॉप 10 में जगह बनाने योग्य हैं एवं वर्ष 2022 की बेस्ट काॅमिक्स भी।

Aaranyak Parva - Raj Comics By Sanjay Gupta - Nagraj
Aaranyak Parva – Raj Comics by Sanjay Gupta

इनके अलावा भी सर्वनायक श्रृंखला के कुछ रुके हुए अंक जिन्हें राज कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित किया गया, द हॉरर टेल्स – आर्क कॉमिक्स, एन-वन ओरिजिन और सिनेमिक्स की ‘रीवा’ ने भी काफी प्रभावित किया। फ्लाईड्रीम्स की ‘लावा’ भी इसी साल आई, जो काफी अच्छी बनी हैं और प्रतिलिपि कॉमिक्स के कुछ अंक भी प्रकाशित हुए पर वो पहले से ही उनके एप्प में उपलब्ध हैं इसीलिए उन अंकों को यहाँ जगह नहीं दी गई हैं। राज कॉमिक्स के अंक शायद पाठकों को ज्यादा लग सकते हैं पर आर्ट और कहानी के मामले में नए प्रकाशक फ़िलहाल थोड़ा पीछे दिखाई पड़ते हैं पर भविष्य सभी का उज्जवल हैं। हमें जरुर बताइये की आपको हमारे यह टॉप 10 कैसे लगे? फिर मिलते हैं किसी अन्य जानकारी के साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Sarvsamar | Agnikhand | Yognidra | Bhokal – Bankelal | Raj Comics By Sanjay Gupta | Comics Byte

An-One Origins Ultimate Bundle – all 4 Books Paperback

An-One Origins Ultimate Bundle - all 4 Books Paperback

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!