शक्ति कॉमिक्स – सेट 11 प्री-आर्डर – फैंटम, मैनड्रैक और फ़्लैश गॉर्डोन (Shakti Comics – Set 11 Pre-Order – Phantom, Mandrake and Flash Gordon)
शक्ति कॉमिक्स का नया सेट अब प्री आर्डर पर उपलब्ध! (The New Set of Shakti Comics is now available for Pre-Order! – Phantom, Mandrake and Flash Gordon Comics)
नमस्कार मित्रों, गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर शक्ति कॉमिक्स लेकर आएं है अपना नया प्री आर्डर जहाँ फैंटम, मैनड्रैक और फ़्लैश गॉर्डोन के रोमांचक कहानियाँ आपका इंतज़ार कर रही है। इन्हें अंग्रेजी, हिंदी और बांग्ला भाषा में मुद्रित किया जाएगा और इन अंकों का पेपर ग्लॉसी होगा। सभी कॉमिक्स फुल कलर और संपूर्ण पैनल के साथ छापी जाएंगी जिसमें ली फॉक और साय बैरी के द्वारा बनाया फैंटम का अंक भी शामिल है। इस सेट के प्री-आर्डर सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है, आज ही अपनी प्रतियाँ शक्ति कॉमिक्स के वेबसाइट या बुक सेलर्स से आर्डर करें।
- कॉम्बो सेट (मूल्य 679/- रुपये, डिस्काउंट के बाद 629/– रुपये)
- एकल अंक (मूल्य 249/- रुपये से लेकर 199/- रूपये तक), डिस्काउंट के बाद 225/- से 179/- रुपये तक)
Order Now : Shakti Comics – Phantom – Mandrake – Flash Gordon
फैंटम (Phantom)
फैंटम की कहानी का नाम हैं ‘Return of General Bababu’ और इसके आवरण को बनाया हैं श्री अविषेक विश्वास ने। इस कहानी के लेखक हैं लीजेंड ली फॉक और चित्रकार हैं साय बैरी।
मैनड्रैक (Mandrake)
मैनड्रैक की कॉमिक्स में दो चित्रकथाएं है जिनका का नाम हैं ‘ALIBI ALIGI और RETURN OF THE TOURIST‘ एवं इसकी कवर आर्टिस्ट है श्रीषा तनय। इसकी कहानी के लेखक और चित्रकार हैं फ्रेड फ्रेड्रिक्स।
फ़्लैश गॉर्डोन (Flash Gordon)
फ़्लैश गॉर्डोन की कॉमिक्स में दो चित्रकथाएं है जिनका का नाम हैं ‘Nesting Ground और Slithers-Part I‘ और इसका कवर आर्ट बनाया हैं अंकित मित्रा ने, कहानी और चित्रांकन हैं जिम कीफ़े का।
शक्ति कॉमिक्स के सेट 11 के 15 अक्टूबर 2023 तक रिलीज़ होने की संभावना है, आभार – कॉमिक्स बाइट!!