शक्ति कॉमिक्स – फैंटम – फ़्लैश गॉर्डोन – मैनड्रैक (Shakti Comics – Phantom – Flash Gordon – Mandrake – Sixth Set)
नमस्कार मित्रों, शक्ति कॉमिक्स का शायद यह वर्ष 2022 का अंतिम सेट हैं इसलिए वो चाहते हैं इसमें कोई कसर ना रहें! भई बात भी सही हैं क्योंकि फैंटम के प्रसंशक सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में फैले हुए हैं तो अंतिम सेट में कुछ खास तो जरुर होना चाहिए ना!! क्या खास हैं लेकिन इस बार? आईए देखते शक्ति कॉमिक्स के छठवें सेट के अंकों जानकारी और विवरण।
इस बार सभी कॉमिकों को बड़े आकर में प्रकाशित किया जा रहा हैं, साथ ही इसकी पृष्ठ संख्या भी पिछले बार की तुलना में अधिक हैं। हाई आर्ट पेपर में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया हैं एवं प्री-आर्डर पर क्यूट स्टैंडी भी बिलकुल मुफ्त दिया जा रहा हैं। हालाँकि सभी नए पैमानों के साथ कॉमिक्स का मूल्य भी 350/- रूपये कर दिया हैं जिसपर पाठक 10% की छूट अपने पुस्तक विक्रेताओं से प्राप्त कर सकते हैं। आर्टिस्ट अभिषेक विश्वास का आवरण देखने लायक बना हैं।
मैनड्रैक भी उसी पैमाने पर प्रकाशित की जा रही हैं हालाँकि इसकी पृष्ठ संख्या 40 हैं एवं मूल्य 250/- रूपये हैं। इसके साथ भी जादूगर मैनड्रैक का क्यूट स्टैंडी फ्री दिया जा रहा हैं। सभी कॉमिक्स हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला भाषा में प्राकशित की जाएंगी और आवरण पर कार्य किया हैं आर्टिस्ट शुभोमोय कुंडू ने।
फ़्लैश गॉर्डोन भी उसी केटेगरी में आएगी जिसमें 40 के करीब पृष्ठ हैं और मूल्य 250/- रुपये हैं। क्यूट स्टैंडी ने सेट की शोभा में चार चाँद लगा दिए हैं और अंकित मित्रा का आवरण भी लाजवाब बना हैं। एक नजर फैंटम के स्टैंडी पर –
Order Now : Shakti Comics – Phantom – Mandrake – Flash Gordon
पांचवे सेट की सूची (Shakti Comics Set 5 Details) –
- फैंटम (Phantom) – The Death from the sky
- मैनड्रैक (Mandrake) – Two Sundays Stories: Speedy; The Cloud
- फ़्लैश गॉर्डोन (Flash Gordon) – Three Stories: Traitor in our Midst; Shadowland; Return to Syk
बस इतना ही हैं अब!! मेरे ख्याल से कॉमिक्स जगत इन्हें हांथों हाँथ लेंगे और शक्ति कॉमिक्स के साथ अपना सहयोग बनाएं रखेंगे, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
The Complete DC Comic’s Phantom Volume 2