सर्वनायक श्रृंखला – सर्वसमर – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Sarvnayak Series – Sarvsamar – Raj Comics By Sanjay Gupta)
नमस्कार दोस्तों, राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता की ओर से बहुत जल्द सर्वनायक श्रृंखला का अगला भाग – ‘सर्वसमर‘ प्रकाशित होने वाली हैं, सर्वग्रहण एवं सर्वआयुध के पाठक आगे की चित्रकथा के लिए लालायित हैं और सर्वसमर का इंतजार कर रहें हैं। कॉमिक्स का कॉम्बो मूल्य 1100/- रुपये था जिसे बाद में 1000 कर दिया गया एवं विक्रेता बंधुओं की 10% छूट के बाद आप इसे वाजिब मूल्य पर प्राप्त कर पाएंगे। सुपर कमांडो ध्रुव और गोजो का युद्ध और भयानक होता जा रहा हैं जहाँ परिरक्षक भोकाल और नरक नाशक नागराज भी अलग अलग खेमे से लड़ रहें हैं। नीचे दी जा रही हैं सर्वनायक श्रृंखला की अगली कड़ी ‘सर्वसमर’ की जानकारी।
कॉमिक्स के साथ फ्री नॉवेल्टी भी दी जाएगी लेकिन वो क्या होगी इसकी जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई हैं। कॉम्बों ऑफर में पाठक पेपरबैक और संग्राहक संस्करण दोनों खरीद सकेंगे। पेश हैं हेमंत जी द्वारा बनाया गया आकर्षक आवरण –
संग्राहक संस्करण के साथ एक पेंसिल वर्शन का डस्ट जैकेट भी दिया जा रहा हैं जो बेहतरीन लग रहा हैं, हेमंत कुमार जी ने इसपर भी बेहद कमाल कर कार्य किया हैं।
क्रेडिट्स, पूर्वसार और विवरण (Credits, Back Story & Details)
सर्वनायक श्रृंखला – सर्वसमर – विज्ञापन पृष्ठ (Sarvnayak Series – Sarvsamar – Ad Page)
Raj Comics | Super Commando Dhruva | Balcharit Series | Deluxe Collector’s Edition