ComicsNewsRaj Comics

सर्पयुग और वन लास्ट किल – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Sarpyug and One Last Kill – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

सर्पयुग (Sarpyug): श्री मनोज गुप्ता जी ने जब नागराज और तौसी के बीच टकराव की घोषणा की और उसके बाद श्री अनुपम सिन्हा जी ने जब नागराज और तौसी के उपर सर्पसत्र लिखी थीं, ठीक तभी से पाठक इस बात इंतज़ार कर रहें हैं की यह कितने भाग की श्रृंखला होने वाली हैं। सर्पसत्र, सर्पद्वंद, सर्पयज्ञ और अब आप सभी के समक्ष पेश होनी वाली है ‘सर्पयुग’। पाठक सोच रहे थें कहानी में क्या ही होगा लेकिन कलम और कूंची के फनकार, अनुपम जी ने अभी तक तीन भाग में ऐसा समां बांधा की 32 पृष्ठ की कॉमिक्स से प्रसंशकों को न्याय नहीं मिल पता। आशा करता हूँ आगे के भाग में कुछ ज्यादा पृष्ठ हों क्योंकि एक बार जब आप कॉमिक्स में डूब जाते हैं और अचानक से क्रमशः आ जाए तो मन को बड़ा मलाल होता हैं। सर्पसत्र 48 पृष्ठों में प्रकाशित हुई थीं और उसे ही जारी रखा जाना चाहिए था। ये अनुपम जी के बनाए नागराज और उनकी कला के प्रसंशक ही हैं जो चाहते हैं की उनके द्वारा बनाई गयी चित्रकथा का पूरा आनंद उन्हें मिलें। बहरहाल जैसे ही ‘सर्पयुग’ का आवरण साझा किया गया वैसे ही कॉमिक्स जगत में एक हलचल दिखाई दी, चौथे भाग में अब निर्णायक युद्ध पास आता दिखाई पड़ रहा हैं और जी-18, कालू जिन्न, विसर्पी, कालदूत, वेदाचार्य, तौसी और नागराज एवं साथ में अप्सरा भी इस कला के शानदार आवरण पर उलझे दिख रहें हैं। कॉमिक्स का प्री-आर्डर पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं और बहुत जल्द ये पाठकों के हाँथ में भी होगी।

Sarpyug - Nagraj - Tausi - Raj Comics By Manoj Gupta
Sarpyug – Nagraj vs Tausi – Raj Comics By Manoj Gupta

कॉमिक्स का नाम कहानी के अनुरूप ही हैं क्योंकि जब नागसम्राट नागराज और पातालसम्राट तौसी आपस में टकरा जाएंगे तब पृथ्वी पर अवश्य शुरुवात होगी सर्पयुग की। 32 पृष्ठों में कहानी कुछ आगे तो जरुर बढ़ेगी और इसका मूल्य रखा गया हैं 180/- रूपये। नागिनों के बलखाती मेरुदंड से होते हुए प्रेम की यह तरंग अब एक कालध्वनि में बदलने वाली हैं जिसे प्रायोजित कर रहा हैं कोई ऐसा जिसे शायद संगीत से नफरत हैं लेकिन यहाँ वो भूल गया की ये ‘सर्पश्रेष्ठ‘ बीन पर नाचते नहीं बल्कि बीन बजाने वाले संपेरे को ही उधेड़ डालते हैं। संचालक कोई भी हो लेकिन क्या इन लोकों के पालक आने देंगे – ‘सर्पयुग’।

Sarpyug - Nagraj vs Tausi - Raj Comics By Monoj Gupta
Sarpyug – Nagraj vs Tausi – Raj Comics By Monoj Gupta

बात अब निकल ही गयी हैं तो दूर तलक जाएगी, क्या मुंबई के रखवाले को एक बार फिर डोगा डायरीज़ कुछ याद दिलाएगी? जी हाँ 3 बेहतरीन अंकों के बाद अब आ चुकी हैं – ‘डोगा डायरीज़ 4’। यह राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता द्वारा वह ‘मिस्ट्रीरिअस’ कॉमिक्स जिसे ‘बूझों तो जानो’ के तरीके से नये सेट के कॉमिक्स में डाला गया था। ‘वन लास्ट किल’ नाम से प्रकाशित होने वाले डोगा के इस अध्याय में भी लघु चित्रकथाओं का संग्रह होगा जिसके लिए डोगा के फैन्स बेहद उत्साहित हैं।

One Last Kill - Doga Diaries 4 - Raj Comics By Manoj Gupta
One Last Kill – Doga Diaries 4 – Raj Comics By Manoj Gupta

इसका पेपरबेक एडिशन आएगा जिसका आकार नार्मल राज कॉमिक्स के विशेषांक जैसा होगा, पृष्ठ संख्या होगी 64 एवं इसका मूल्य होगा 280/- रूपये। इसके साथ डोगा का एक आकर्षक एक्शन स्टीकर मुफ्त दिया जा रहा हैं।

One Last Kill - Doga Diaries - Raj Comics By Manoj Gupta
One Last Kill – Doga Diaries 4 – Raj Comics By Manoj Gupta

इस साल को शायद राज कॉमिक्स के पाठक स्वर्णिम वर्ष के रूप में याद रखेंगे क्योंकि पिछले दशक में शायद जितनी कॉमिक्स नहीं आयीं होंगी इस बार वो पूरी कसर एक साल में पूरी होती दिखाई पड़ रहीं हैं (नई + पुन:मुद्रित)। आपका क्या ख्याल हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

London Inferno Paperback 

London Inferno Paperback

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!