सम्पूर्ण सर्पसत्र – नागराज और तौसी – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Sampoorna Sarpsatra – Nagraj Aur Tausi – Raj Comics By Manoj Gupta)
‘नागराज बनाम तौसी’ – इस दशक की सर्वश्रेष्ठ लड़ाई, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता द्वारा संपूर्ण सर्पसत्र श्रृंखला का संग्राहक संस्करण! (‘Nagraj vs Tausi’ – The Best Fight of the Decade, Collector’s Edition of the Complete Sarpasatra Series by Raj Comics by Manoj Gupta)
नमस्कार मित्रों राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता प्रस्तुत करते है चर्चित ‘सर्पसत्र’ श्रृंखला का संग्राहक संस्करण (Sampoorna Sarpsatra)। इसके प्री-आर्डर अब पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है, इस श्रृंखला को समाप्त होने में दो वर्ष लगे और पाठकों द्वारा इसे मिली जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई एवं इसे 5 भागों में प्रकाशित किया गया था।
- सर्पसत्र
- सर्पद्वन्द
- सर्पयज्ञ
- सर्पयुग
- सर्पकाल
इसे नए आवरण में लाया जाएगा जो की आर्टिस्ट अनुपम सिन्हा जी द्वारा बनाया गया है एवं इसका मूल्य है 1499/- रूपये। कॉमिक्स में विशेष यूवी कवर, गोल्डन एजेस और बोनस कंटेंट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही होंगे स्पेशल नॉवेल्टीज भी। इस संग्राहक संस्करण का एक ‘कॉमिक्स अड्डा’ वैरिएंट भी बनवाया जा रहा है जो एक्सक्लूसिव कॉमिक्स अड्डा और देव कॉमिक्स स्टोर पर उपलब्ध होगा।
नागराज के दो स्पेशल कलेक्टर्स एडिशन की भी घोषणा हुई है जिसकी डिमांड पाठक कई दिनों से कर रहे थे हालाँकि इनके आवरण नए नहीं बनाए गए है जिस कारण कई पाठकों ने हताशा भी जताई।
नागराज हैं ना (पृष्ठ 128, मूल्य 399/- रूपये)
नागराज के बाद (पृष्ठ 192, मूल्य 499/- रूपये)
I need all Raj Comics books. How can I get it in Nagpur?
Any online window open?
Hi, Yes you can visit comics adda website or connect offline sellers like dev comics store: 8770759165