सम्पूर्ण महारावण संग्राहक अंक – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Sampoorn Maharavan Collectors Edition – Raj Comics By Sanjay Gupta)
भोकाल श्रृंखला की सबसे बड़ी गाथा ‘महारावण’ अब नए पेपरबैक और कलेक्टर संस्करण में उपलब्ध है, राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता के सौजन्य से! (The greatest saga of the Bhokal series ‘Maharavana’ now available in new paperback and collector’s edition, courtesy Raj Comics by Sanjay Gupta!)
नमस्कार मित्रों, इसे संयोग ही समझा जाए या सोचा समझा फ़ैसला? पर आज से लगभग दो वर्ष पहले राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन से दुर्गा पूजा के अवसर पर ही भोकाल सीरीज़ की ‘महारावण’ के संकलित संस्करण की घोषणा हुई थी और अभी कुछ दिनों पहले राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता के प्रकाशन से सम्पूर्ण महारावण के पेपरबैक और संग्राहक संस्करणों को खबर दी गई है। बड़े आकर और नए आवरणों से सुसज्जित इन कॉमिक्स को राज कॉमिक्स के पाठक जरुर लेना चाहेंगे क्योंकि इस श्रृंखला में प्रशंसको के मध्य एक विशेष पहचान बनाई थी। अगर आपको याद नहीं तो कॉमिक्स बाइट आप सभी को यह बताना चाहेगा की इस श्रृंखला में निम्नलिखित कॉमिक बुक्स प्रकाशित हुई थी।
महारावण श्रृंखला – भोकाल – राज कॉमिक्स (Maharavana Series – Bhokal – Raj Comics)
- चुड़ैल माँ
- दिव्यास्त्र
- कालकूट
- मृत्युजीत
- डंकिनी
- कपालिका
- कालंका
- महायुद्ध
- महारावण
कॉमिक्स के कई वैरिएंट और संग्राहक संस्करण में गोल्डन गिल्डेड पृष्ठों के साथ स्लिपकेस, डस्ट जैकेट और लेज़र कट लेबल भी होगा। नॉवेल्टी की कोई जानकारी नहीं साझा की गई है इसलिए ग्राहक पुस्तक विक्रेताओं से सम्पर्क करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सभी कॉमिक्स एकल अंकों और कॉम्बो ऑफर के साथ उपलब्ध है और नीचे दिए गए टेम्पलेट्स में इसकी जानकारी साझा की गई है।
पसंद आपकी, निर्णय आपका और भोकाल के प्रशंसकों ने इसे हांथों-हाँथ लिया भी है हालाँकि कई पाठक इन बढ़े हुए मूल्य से नाराज भी नजर आए, इस बात पर चर्चा जरुर करेंगे क्योंकि अभी कॉमिक्स बाइट के फेसबुक पेज पर हालिया किए गए सर्वे में इस बात की गंभीरता झलकती है की कॉमिक्स के मूल्यों को लेकर काफी लोगों की सोच एक जैसी ही है। पर विस्तृत विश्लेषण किसी और दिन, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Raj Comics | Chamatkari Bhokal Special Collector’s Edition