ComicsNewsRaj Comics

राज कथाएं – अंक 6 और 17 – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Raj Kathayen – Issue 6 and 17 – Raj Comics by Manish Gupta)

Loading

राज कथाएं 6 और 17 के नए पेपरबैक्स – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता। (New Paperbacks of Raj Kathayen 6 & 17 – Raj Comics by Manish Gupta.)

क्लासिक कॉमिक्स का सदाबहार दौर और राज कॉमिक्स के जनरल पेपरबैक्स। मनोज कॉमिक्स प्रकाशन, तुलसी कॉमिक्स प्रकाशन के साथ राज कॉमिक्स ने भी नब्बें के दशक में कई पौराणिक पृष्ठभूमि, परीकथाओं एवं राजा-महाराजाओं की चित्रकथाएं प्रकाशित की थी। तब दौर चंदामामा, चंपक, बालहंस, नंदन, पराग और नन्हें सम्राट जैसे अन्य कई बाल पत्रिकाओं का था जहाँ भर-भर ऐसी कहानियाँ प्रकाशित होती थी और एक बड़ा तबका इनका मासिक पठन-पाठन करता था, सुपरहीरोज इतने पॉपुलर नहीं हुए थे और जो थे वो भी इंद्रजाल, मनोज, तुलसी, डायमंड, राज जैसे प्रकाशनों में अपना वर्ग मजबूत कर रहे थे। इंद्रजाल तो वैसे भी नब्बें के दशक में बंद होने के कगार पर थी पर दूसरे प्रकाशक इन शानदार चित्रकथाओं के माध्यम से अपनी पैठ पाठकों के मध्य बना चुके थे। राज जनरल कॉमिक्स भी कई वर्षों तक ‘राज कॉमिक्स’ के सेट में निरंतर बनी रही जिसमें कॉमिक्स जगत के दिग्गज कलाकारों ने अपना योगदान दिया और अब राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता के सौजन्य से ‘राज कथाएं’ (Raj Kathayen) फिर से पाठकों के हाँथ में जाने के लिए लालायित है।

Raj Kathayen - Pre Order - Raj Comics By Manish Gupta
Raj Kathayen – Pre Order – Raj Comics By Manish Gupta

बड़े साइज़, नए रंग-रूप, सिल्की मैट पेपर पर इन सभी कॉमिक्स को पेपरबैक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा और इसमें राज कथाएं 6 और 17 सम्मलित है जिनमें कुल 4-4 चित्रकथाएं है। इस विशेष सेट का मूल्य 720/- रूपये हैं हालाँकि पाठक इसके एकल अंक भी मात्र 90/- रूपये में अपनी सहूलियत के अनुसार मंगवा सकते है। सेट भारत के स्वतंत्रता दिवस यानि के 15 अगस्त के दिन प्रकाशित होगा एवं इसके साथ एक क्लासिक जिग्सा पजल और एमडीएफ मैगनेट मुफ्त दिया जाएगा।

राज कथाएं 6 एवं 17 के कॉमिक्स की सूची (List of comics of Raj Kathayen 6 and 17) –

  • गुरुघंटाल गंगाराम
  • धूर्त बुढ़िया
  • ठग प्रसाद ठेंगा प्रसाद
  • मूर्ख जमींदार
  • ख्यालीराम के हसीन सपने
  • नागिन का बदला
  • खूनी मूर्ती का रहस्य
  • जंगल का शैतान

मनीष गुप्ता जी ने अपने ग्रुप में इसके बारे में जानकारी साझा की, वह कहते है:

दोस्तों,

Manish Gupta

राज कथाएं 6 और 17 में सम्मलित 8 जनरल कहानियों का बिग साइज़ पेपरबैक एडिशन अब प्री ऑर्डर के लिए सभी सेलर्स के पास उपलब्ध है। यह सेट सिल्की मैट पेपर पर मुद्रित किया गया है। आठों पेपरबैक कॉमिक्स के इस सेट का मूल्य 720/- है।

इस सेट पर हम आपको निम्न दो फ्री novelties दे रहे हैं :

  1. एक शानदार जिग्सॉ पज़ल (जिसका retail price 300/- है ) यह जिग्सॉ पज़ल MDF पर लेसर कटिंग से बनायी गई हैं।
  2. एक शानदार मैग्निट स्टिकर (जिसका retail price 100/- है )

इस प्रकार प्री ऑर्डर में यह आठ कॉमिक्स आपको मात्र 320/- में मिल रही है यानि 40/- प्रति कॉमिक्स। जिन दोस्तों को फ्री novelties नहीं चाहियें वे अपने सेलर से बात कर सकते है। सेलर आपको कुछ ना कुछ छूट पर केवल कॉमिक्स खुशी खुशी देने में ईछुक होंगे। याद रखे RCMCG की सभी reprint पर coloring और एडिटिंग पर बहुत सारी मेहनत की जाती है और फिर बेहतरीन HD रेसोल्यूशन में प्रिन्ट की जातीं है।

Nagin Ka Badla Aur Dhurt Budhiya - Raj Comics
Nagin Ka Badla Aur Dhurt Budhiya – Raj Comics

सेट बड़ा ही बेहतरीन है एवं वाजिब मूल्य में संग्रह और उपहार के लिए भी उपयुक्त है। इसका प्री-आर्डर भी पुस्तक विक्रेता बंधुओं के पास उपलब्ध है तो इंतजार किस बात का! आज ही अपनी प्रतियाँ बुक कीजिए और तैयार हो जाइए काल्पनिक दुनिया के एक अनोखे संसार में विचरण के लिए। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता की नयी प्रस्तुति, सुपर कमांडो ध्रुव की बालचरित श्रृंखला अब मैटेलिक प्रिंट में प्री-आर्डर पर उपलब्ध! (Raj Comics by Manish Gupta’s new take on Super Commando Dhruv’s “Balcharit” Series is Now Available for Pre-Order In Metallic & Glossy Prints!)

Shaktiputra #1 | Radha Comics | Collectors Edition | Vivek Kaushik – Vatsala Kaushik | Comics Byte

Science Comics: The Periodic Table of Elements: Understanding the Building Blocks of Everything

Science Comics - The Periodic Table of Elements - Understanding the Building Blocks of Everything

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!