राज कॉमिक्स समर सेल (Raj Comics Summer Sale)
राज कॉमिक्स ग्रीष्मकालीन सेल पर असाधारण छूट पाने के लिए तैयार हो जाइए। (Get Ready to grab exceptional discounts on Raj Comics summer sale.)
नार्थ इंडिया में हीटवेव्स चल रही है! भले ही ‘केरला’ और तटवर्ती राज्यों में मानसून आ चुका है पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोगों को बारिश का थोड़ा इंतजार और करना होगा। आशा करते हैं सभी नार्थ इंडिया के रहवासियों को जल्द ही इस गर्मी और हीटवेव्स से राहत मिले और सामान्य जीवन में उन सबकी वापसी हो। राज कॉमिक्स भी इस बात से भलीभांति परिचित है क्योंकि वह दिल्ली से ही संचालित होती है और अपने पाठकों को थोड़ी सी खुशी प्रदान करने के लिए उन्होंने इस ग्रीष्मकालीन दौर में रखा है एक बहुत ही शानदार सेल ऑफर! आइये जानते है क्या खास है इसमें।
श्री मनोज गुप्ता जी ने अपने आधिकारिक ग्रुप में इस बात की घोषणा की –
प्रिय पाठकों,
पेश है राज कॉमिक्स की सबसे बड़ी सेल ‘Grand Summer Sale‘.
सभी कॉमिक्स पर 30% की छूट का लाभ उठाएं और ज़्यादा से ज़्यादा कॉमिक्स आर्डर करके इस सेल को सफल बनाने में हमारा सहयोग दें।
यह सेल 21 June से 23 June तक चलेगी।
Only at RAJ COMICS BY MANOJ GUPTA
सभी ऑर्डर्स के साथ 1 स्पेशल कलेक्टर्स पोस्टर मुफ्त!
Nagraj & Super Commando Dhruva Collection of 20 Comics | Starter Pack | Raj Comics