ComicsNagrajNewsRaj Comics

राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता ने लॉन्च किया नागारंभ कॉम्पैक्ट एडिशन – जानिए इसके खास फीचर्स! (Raj Comics by Manish Gupta launches Nagarambh Compact Edition – Know its special features!)

Loading

नागराज कॉम्पैक्ट एडिशन – नागराज के फैंस के लिए धमाकेदार ऑफर! (Nagraj Compact Edition – Amazing offer for Nagraj fans!)

भारतीय कॉमिक्स प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन खबर! राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता ने भी सर्पसम्राट नागराज का ‘नागारंभ’ कॉम्पैक्ट एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह एडिशन उन सभी फैंस के लिए एक ख़ास तोहफा है, जो नागराज की शुरुआती 32 कॉमिक्स को एक ही संकलन में पढ़ना चाहते थे वो भी एक छोटे प्रारूप में।

Nagarambh Compact Edition - Raj Comics By Manish Gupta
Nagarambh Compact Edition – Raj Comics By Manish Gupta

क्या है नागराज कॉम्पैक्ट एडिशन और इस एडिशन की खासियतें?

यह एडिशन नागराज की शुरुआती 32 कॉमिक्स का संपूर्ण संग्रह है, जिसे अब कॉम्पैक्ट साइज़ में पेश किया गया है। खास बात यह है कि इस कलेक्शन में पहली तीन कॉमिक्स 40 पेज वाली हैं, जो कि ऑरिजिनल वर्जन की यादें ताजा कर देंगी।

HD रिज़ॉल्यूशन प्रिंटिंग – ग्लॉसी पेज पर बेहतरीन क्वालिटी प्रिंट।
मजबूत बाइंडिंग – जिससे कॉमिक्स लंबे समय तक सुरक्षित रहें।
सभी कवर और सेट डिटेल्स – आपको कलेक्शन की पूरी जानकारी मिलेगी।
ऑरिजिनल 40-पेज वाली पहली तीन कॉमिक्स – असली नागराज फीलिंग का मज़ा।

मूल्य और प्री-ऑर्डर ऑफर:

👉 इस शानदार कलेक्शन की कीमत सिर्फ 750/- रुपये है, अगर आप इसे प्री-ऑर्डर करते हैं!
👉 प्री-ऑर्डर करने पर आपको जबरदस्त फ्री गिफ्ट्स (सरप्राइज़) भी मिलेंगे।
👉 इसके अलावा, कई सेलर्स इस पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर कर रहे हैं, जिससे यह डील और भी फायदेमंद बन जाती है।

साइज़ में 33% बड़ा।
मूल्य में 50/- रूपये कम।
बेहतरीन प्रिंटिंग और ग्लॉसी पेज।
सभी कवर और सेट डिटेल्स शामिल।
फ्री गिफ्ट्स जो आपको सरप्राइज़ करेंगे जैसे नागारंभ की छोटी स्टैंडी!

अगर आप नागराज फैन हैं और उसके शुरुआती कॉमिक्स कलेक्शन को एक शानदार फॉर्मेट में पढ़ना चाहते हैं, तो यह एडिशन आपके लिए परफेक्ट है! अभी ऑर्डर करें और इस खास एडिशन का हिस्सा बनें! इस एडिशन के साथ ‘ध्रुवारंभ’ के कॉम्पैक्ट संस्करण के भी जल्द रिलीज़ होने की भी संभावना है, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: जासूस टोपीचंद और राज कथाएं – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Jasoos Topichand and Raj Kathayen – Raj Comics By Manish Gupta)

राज कथाएं | Raj Kathayen | Raj Comics By Manish Gupta | Metallic Prints | Comics Byte Unboxing

Durga The Divine Warrior

Durga The Divine Warrior
Maa Durga

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!