ComicsNewsRaj Comics

राज कॉमिक्स 2 इन 1 – बिग साइज़ कॉमिक्स – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Raj Comics 2 IN 1 – Big Size Comics – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

नमस्कार मित्रों, प्रार्थना की थी पाठकों ने बड़े विश्वास से की काश कॉमिक्स का स्वर्णिम दौर लौट कर आए! अब इस प्रार्थना को भगवान ने अवश्य सुना होगा क्योंकि प्री-आर्डर ऐसे आ रहें है जैसे भारी बारिश के बाद किसी बांध का कोई गेट खोल दिया जाए और भारी मात्रा में उससे जल निकासी हो। यहाँ भी हाल कुछ ऐसे ही हैं और राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता ने एक के बाद एक अपने वादे निभाते हुए पैसेंजर ट्रेन से सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस बन चुकी है। मैं बताना चाहूँगा की कॉमिक्स की डिमांड लगातार बनी हुई है पुस्तक/कॉमिक्स प्रेमियों के मध्य और बाज़ार में कई विक्रेता होने के बावजूद पाठक कुछ कॉमिकों से वंचित हैं। यह बात कोई हवाबाज़ी या माहौल बनाने के लिए नहीं लिखी जा रही है, सनद रहें लॉकडाउन के बाद कई पाठक इन्हें फिर से संग्रह करने लगे है और कॉमिक्स जगत में वापस लौट कर आए हैं जिस कारण इनकी मांग बराबर बनी हुई है। यह संख्या स्वर्णिम युग के लाखों पाठकों जितनी ना सही पर फिर भी आज के कॉमिक्स जगत को आधार देने के लिए काफी है।

Raj Comics Big Size Special Set 1 - Nagraj - Super Commando Dhruva
Raj Comics Big Size Special Set 1 – Nagraj – Super Commando Dhruva

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता एक बार लेकर आए हैं पाठकों के लिए 2 इन 1 कॉमिकों का अनूठा संसार जहाँ नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, डोगा एवं परमाणु आपको क्लासिक पुराने कॉमिक्स में दिखाई पड़ेंगे। राज कॉमिक्स बिग साइज़ स्पेशल सेट 1 जहाँ आपको एक नए आकार में पढ़ने मिलेंगे पुराने नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव के वो शाहकार जिसने नब्बें के दशक में ‘कोहराम’ मचा दिया था।

स्पेशल सेट 1 – बिग साइज़

  • राजनगर की तबाही
  • प्रलय
  • विनाश
  • तानाशाह

सभी कॉमिक्स में 96 पृष्ठ हैं और इनका मूल्य 180/- रुपये प्रति अंक रखा गया है। इन अंकों के साथ एक पेपर स्टीकर और एक पोस्टकार्ड बिलकुल मुफ्त है और 20 अगस्त को इन्हें पुन: प्रकाशित किया जाएगा।

Raj Comics Special Set 2 - Soorma - Kayamat - kaliyug - Nishachar
Raj Comics Big Size Special Set 2 – Soorma – Kayamat – kaliyug – Nishachar

स्पेशल सेट 2 में तो जलवा और बढ़ कर दिख रहा है जहाँ परमाणु, डोगा, शक्ति भी 2 इन 1 कॉमिक्स में तड़का लगाते नज़र आएंगे। निशाचर कॉमिक्स के संवाद आपको रोमांच से लबरेज कर देंगे, यह कॉमिक्स नहीं एक ‘सनसनी’ थी, इतनी मांग थी इस कॉमिक्स की लोग कई किलोमीटर से इसे पढ़ने आते थे। पाठकों का दीवानपन दिखता है मुझे इन अंकों में जहाँ नागराज और परमाणु आपस में टकरा जाते हैं तो उनके प्रशंसक भी घंटों उनकी ताकत और शक्ति को लेकर तर्क वितर्क करते हैं।

स्पेशल सेट 2 – बिग साइज़

  • सूरमा
  • निशाचर
  • कलियुग
  • कयामत

सभी कॉमिक्स में 96 पृष्ठ हैं और इनका मूल्य 180/- रुपये प्रति अंक रखा गया है। इन अंकों के साथ एक पेपर स्टीकर और एक पोस्टकार्ड बिलकुल मुफ्त है और 31 अगस्त को इन्हें पुन: प्रकाशित किया जाएगा।

Super Commando Dhruva General Set 3 - Raj Comics
Super Commando Dhruva General Set 3 – Raj Comics By Manoj Gupta

बस हो गया! खत्म! खल्लास! जी नहीं अभी कहाँ, अभी तो राज कॉमिक्स ने शुरू किया है। बिलकुल क्योंकि सुपर कमांडो ध्रुव के जनरल कॉमिक्स सेट 3 के बिना हमारा लेख पूरा कहाँ होगा। 10 कॉमिक्स के सेट के साथ ध्रुव सभी का स्वागत करता है जहाँ “लहू के प्यासे” का विंटेज आवरण भी देखा जा सकता है, भई मानना पड़ेगा राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता को की उन्होंने प्रशसंकों की छोटी से छोटी बात का ध्यान रखा वो भी वाजिब मूल्य पर।

सुपर कमांडो ध्रुव के जनरल सेट 3 के कॉमिकों की सूची

  • समुद्र का शैतान
  • बर्फ़ की चिता
  • रूहों का शिकंजा
  • लहू के प्यासे
  • महामानव
  • वू-डू
  • मुझे मौत चाहिए
  • बहरी मौत
  • उड़नतश्तरी के बंधक
  • एक दिन की मौत

सभी कॉमिक्स में 32 पृष्ठ हैं और इनका मूल्य 70/- रुपये प्रति अंक रखा गया है। इन अंकों के साथ एक पेपर स्टीकर बिलकुल मुफ्त है।

आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है

सभी कॉमिक्स अपने आप में लाजवाब है, होना ही है क्योंकि “कथा एवं चित्र” श्री अनुपम सिन्हा जी के हैं एवं इन्हें बड़े आकार में लाकर राज कॉमिक्स एकदम से पाठकों को अचंभित ही कर दिया है, बड़े साइज़ के अंग्रेजी कॉमिक्स पढ़ते पढ़ते (ग्राफ़िक नॉवेल) थक गए हैं पर कोई बात नहीं अब राज कॉमिक्स के हिंदी कॉमिक्स में भी वही एहसास मिलेगा और कॉमिक्स पढ़ने के मजा दुगना हो जाएगा, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Raj Comics| Chamatkari Bhokal Series

Raj Comics| Chamatkari Bhokal Series

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!