BooksComicsGraphic NovelsNewsRaj Comics

पुणे बुक फेस्टिवल 2024 (Pune Book Festival 2024)

Loading

फर्ग्यूसन कॉलेज ग्राउंड – ‘पुणे बुक फेस्टिवल 2024’ में साहित्य प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर। (Golden opportunity for literature lovers at Ferguson College Ground – ‘Pune Book Festival 2024’.)

Pune Book Festival - 2024
Pune Book Festival – 2024

पुणे बुक फेस्टिवल 2024: साहित्य प्रेमियों के लिए ज्ञान का महासंगम (Pune Book Festival 2024: A confluence of knowledge for literature lovers)

हर वर्ष की तरह इस बार भी पुणे बुक फेस्टिवल 2024 (Pune Book Festival 2024) का भव्य आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) द्वारा किया जा रहा है। फर्ग्यूसन कॉलेज ग्राउंड, पुणे में 14 से 22 दिसंबर 2024 तक आयोजित इस महोत्सव में पुस्तक प्रेमियों और साहित्यकारों के लिए ज्ञान और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है, और सभी पुस्तकों पर 10% की छूट भी दी जा रही है।

Pune Book Festival - Fregusson College Grounds
Pune Book Festival – Fregusson College Grounds

इस बार के उत्सव की विशेषता ‘किताबों की देवी सरस्वती’ की अनूठी कलाकृति है, जिसे 1,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में पुस्तकें लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। नीलकंठ प्रकाशन और एनबीटी की पुस्तकों से बनाई गई इस कलाकृति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

लिटरेचर फेस्टिवल और अन्य आकर्षण

इस वर्ष 20 से 22 दिसंबर तक चलने वाले लिट फेस्टिवल में 60 से अधिक लेखक, कवि, पत्रकार और विचारक भाग ले रहे हैं। 25 से अधिक सत्रों के माध्यम से विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा 14 से 18 दिसंबर तक चलने वाला पुणे चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल बच्चों के लिए एक अलग ही आकर्षण का केंद्र बनेगा। 600 से अधिक स्टॉल और 80 से अधिक पुस्तकों के विमोचन के साथ, यह महोत्सव साहित्य प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। स्कूली छात्रों के लिए कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Pune Lit Fest 2024
Pune Lit Fest 2024

इंडियन कॉमिक्स का अनोखा संसार

पुणे बुक फेस्टिवल 2024 में भारतीय कॉमिक्स के शौकीनों के लिए खास आकर्षण है। यहां राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता, अमर चित्र कथा, टिंकल और शक्ति कॉमिक्स जैसी प्रतिष्ठित कॉमिक्स के स्टॉल सजाए गए हैं। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मार्वल और डीसी कॉमिक्स के कलेक्टर एडिशन, ट्रेड पेपरबैक्स और ग्राफिक नॉवेल्स भी उपलब्ध हैं। यह कॉमिक प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर है, जहां वे अपने पसंदीदा नायकों की कहानियों को खरीद सकते हैं और संग्रह में शामिल कर सकते हैं।

Pune Book Festival - Amar Chitra Katha & Shakti Comics
Pune Book Festival – Amar Chitra Katha & Shakti Comics

सभी के लिए कुछ खास

इस फेस्टिवल में फिक्शन, हिस्ट्री, अध्यातम, धार्मिक, साइंस-फिक्शन, ऐतिहासिक साहित्य और बच्चों की किताबों का बड़ा खजाना देखने को मिलेगा। यह फेस्टिवल न केवल पढ़ने की आदत विकसित करने का प्रयास करता है, बल्कि पाठकों और लेखकों के बीच संवाद का एक माध्यम भी बनता है। पुणे बुक फेस्टिवल 2024 साहित्य प्रेमियों, विद्यार्थियों और बुक कलेक्टर्स के लिए एक ‘मस्ट विजिट’ इवेंट है। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: 22वां पुणे राष्ट्रीय पुस्तक मेला 2024 (22nd Pune National Book Fair 2024)

Pune Book Festival 2024 | Book Festival | Comic Books

Kafka (Graphic Novel)

Kafka - Graphic Novel
Kafka

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!