प्रोफेसर अश्वत्थामा खंड 2 किंडल पर मुफ्त पढ़ने के लिए उपलब्ध है!! (Professor Ashwatthama Volume 2 is available for free reading on Kindle!!)
पढ़िए प्रोफेसर अश्वत्थामा 2 बिलकुल मुफ्त! कैसे? जानने के लिए पढ़ें यह जानकारी। (Read Professor Ashwatthama 2 absolutely FREE! How? Read the below information to know more.)
नमस्कार दोस्तों, फ्री कॉमिक्स पढ़ना भला किसे पसंद नहीं होगा और इस बाबत भारत में प्रतिलिपि कॉमिक्स काफी अच्छा कार्य कर रही हैं हालाँकि वहां आपको कॉमिक्स के पार्ट्स दर पार्ट्स का इंतज़ार करना होता हैं। किंडल भी अच्छा समाधान हैं लेकिन उसके लिए भी पाठकों के पास किंडेल अनलिमिटेड (Kindle Unlimited) का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए जो की 10$ प्रति माह के खर्चे पर पड़ता हैं। कॉमिक्स या ग्राफ़िक नॉवेल को डिजिटली पढ़ने वाले लोगों के लिए यह विकल्प काफी अच्छा हैं लेकिन अब अगर आपके पास सिर्फ किंडेल ही उपलब्ध हैं तो भी आप बिलकुल मुफ्त में चीज़बर्गर कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित प्रोफेसर अश्वत्थामा 2 को अब फ्री में अमेज़न किंडेल में पढ़ सकते हैं। इसे खास एक हफ़्ते के लिए उपलब्ध करवाया गया हैं और जिन्होंने अभी तक इसे हार्डकॉपी या डिजिटल प्रारूप में नहीं पढ़ा हैं, वो जरुर इसे मुफ़्त में पढ़ सकते हैं। इसे खास श्री साहिल शर्मा जी (चीज़बर्गर कॉमिक्स के संस्थापक एवं संचालक) के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जो की आज दिनांक 22 अप्रैल को पड़ता हैं के लिए ‘द राईट आर्डर’ की ओर से रखा गया हैं। साहिल जी को कॉमिक्स बाइट परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ, आशा हैं प्रोफेसर अश्वत्थामा 3 और भी बेहतरीन साबित होगी।
यहाँ से पढ़ें – प्रोफेसर अश्वत्थामा 2 – अमेज़न किंडेल (Professor Ashwatthama 2 – Amazon Kindle)
भगवान परशुराम का भी अश्वत्थामा के किरदार के साथ खंड 2 में अहम भूमिका हैं और चीज़बर्गर ने एक खास पृष्ठ भी अपने पाठकों के साथ साझा किया हैं। भारत के गौरवान्वित करने वाले पौराणिक इतिहास से इन पात्रों को लेकर आज के तकनीकीकरण वाले युग में एक शानदार कहानी पाठकों को देना काफी सराहनीय प्रयास हैं। पाठक प्रोफेसर अश्वत्थामा खंड 1 की समीक्षा भी हमारे रिव्यु सेक्शन में पढ़ सकते हैं।
अकसर पाठक फ्री कॉमिक्स (Free Comics) की डिमांड करते देखे जाते हैं तो उन सभी के लिए इस नई कॉमिक्स को पढ़ने का यह सुंदर अवसर हैं, इसे हांथों-हाँथ लीजिये और छुट्टियों का सदुपयोग कीजिए। आभार, कॉमिक्स बाइट!!