ComicsGraphic NovelsNews

प्रोफेसर अश्वत्थामा 3 – चीज़बर्गर कॉमिक्स (Professor Ashwatthama 3 – Cheeseburger Comics)

Loading

क्या प्रोफेसर अश्वत्थामा और परशुराम कर पाएंगे इस कलयुग के रावण का दहन? प्री-बुक करें प्रोफेसर अश्वत्थामा 3 और साक्षी बनें एक खतरनाक जंग के! (Will Professor Ashwatthama and Parshuram be able to burn Ravana of this Kalyug? Pre-book Professor Ashwatthama 3 and witness an epic battle!)

चीरंजीवी” (Cheernjivi) उन्हें कहा जाता हैं जिन्हें किसी आशीर्वाद या पाप के लिए कलयुग के अंत तक पृथ्वी पर रहने का आदेश दिया गया हैं। सनातन धर्म में हर किसी घटना के पीछे कोई ना कोई रहस्य जरुर होता है एवं इस बार भी कारण है ‘कलिपुरुष’ नामक राक्षस के संसार में अधिकार और पाप का । सातों चीरंजीवी और भगवन विष्णु के अंश स्वरुप भगवान ‘कल्कि’ के अवतार के साथ कलिपुरुष का भीषण युद्ध होगा और उसके अंत के साथ ही अंत होगा इस कलियुग का! पुराणों के इसी कथा के आधार पर चीसबर्गर कॉमिक्स लेकर आए थे ‘प्रोफेसर अश्वत्थामा 1 और 2‘ जहाँ वर्तमान में अश्वत्थामा को एक प्रोफेसर और योद्धा के रूप में दिखाया गया और उनका साथ देने आ चुके है स्वयं ‘परशुराम’ भी। अब कहानी भाग 3 में क्या करवट लेती हैं और क्या ये दोनों योद्धा इस कलयुगी रावण ‘चंगेज खान’ को परास्त कर पाएंगे? जानने के लिए आपको पढ़ना होगा – “प्रोफेसर अश्वत्थामा 3” (Professor Ashwatthama 3)

Professor Ashwatthama 3 - Cheeseburger Comics
Professor Ashwatthama 3 – Cheeseburger Comics

चीज़बर्गर कॉमिक्स और द राइट ऑर्डर पब्लिकेशन लेकर आए हैं “प्रोफेसर अश्वत्थामा 3” एवं इसके प्री-आर्डर पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुके हैं। इस ग्राफ़िक नॉवेल की पृष्ठ संख्या हैं 64 और इसका मूल्य रखा गया हैं 299/- रुपये, इसके वैरिएंट एडिशन का मूल्य हैं 349/- रुपये। इसे हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जा रहा हैं और यह सितंबर माह के अंत तक उपलब्ध होगी। टीम में इस बार काफी नए लोग जुड़े है – इसके क्रिएटर और लेखक है श्री साहिल शर्मा, चित्रकारी और रंगसज्जा की हैं श्रीमान मार्कों मिखल गोमेज़ डेपोसोय ने। संपादक हैं सुश्री पूजा पंत और श्री देवेंद्र गम्थियाल का। प्रूफ रीडिंग में योगदान हैं श्री भास्कर वी जी और श्री भानु प्रताप सिंह का। विशेष सहयोग हैं श्री विनीत कोहली का एवं कैलीग्राफी और डिजाईन हैं श्री रविराज आहूजा के। आवरण पर कार्य किया श्री सचिन कुमार, श्री तादम ग्यादु और सुशील सोनारे ने। कॉमिक्स के तीनों आवरण इस बार बेहद ही जानदार बनें है और पाठकों को यह अपनी ओर जरुर आकर्षित करेगा।

आवरण और पृष्ठ (Covers & Pages)

Professor Ashwatthama 3 - Eat Or Be Eaten - Cheeseburger Comics - Hindi
Professor Ashwatthama 3 – Eat Or Be Eaten – Cheeseburger Comics – Hindi
Professor Ashwatthama 3 - Eat Or Be Eaten - Cheeseburger Comics - Hindi
Professor Ashwatthama 3 – Eat Or Be Eaten – Cheeseburger Comics – Hindi
Professor Ashwatthama 3 - Eat Or Be Eaten - Cheeseburger Comics - Variant Cover
Professor Ashwatthama 3 – Eat Or Be Eaten – Cheeseburger Comics – Variant Cover

प्रीव्यू पेजेज (Preview Pages)

Cheeseburger Comics | Professor Ashwatthama | The Write Order | Comic Book | Comics Byte | Unboxing

Buy: Professor Ashwatthama Vol 2 English

Professor Ashwatthama 2 Cheeseburger Comics - English

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!