ComicsHawaldar BahadurManoj ComicsNews

प्रीव्यू: मनोज कॉमिक्स का द्वितीय सेट (Preview: Second Set Of Manoj Comics)

Loading

नमस्कार मित्रों, मनोज कॉमिक्स ने हवलदार बहादुर के द्वितीय सेट के चार कॉमिक्स को प्रिंट करने का फैसला कर लिया है और जैसा की हमने अपने न्यूज़ सेगमेंट में आपको जानकारी पहले ही दे दी थी की इनका प्री आर्डर भी जल्द आने वाला है जिसे कल लागू कर दिया गया और अब ये चार कॉमिक्स कॉम्बो पैक में COMICS INDIA के वेब पोर्टल में उपलब्ध हैं। एक अच्छी बात ये है कि इसे आप अन्य पुस्तक विक्रेताओं से भी मंगवा सकते है और लगभग सभी के पास इसके प्री बुकिंग उपलब्ध है।

Manoj Comics Second Set
Manoj Comics Second Set – 2021

  • हवालदार बहादुर की द्वितीय सेट के 4 कॉमिकों को प्री आर्डर करें कॉमिक्स इंडिया के वेबसाइट से – COMICS INDIA
  • मूल्य: 280/-
  • शिपिंग: 40/-
  • प्री आर्डर पर 10% प्रतिशत की छूट है
  • इस आर्डर के साथ एक स्केच कार्ड मुफ्त दिया जा रहा है
  • ये ऑफर सिर्फ 18-03-2021 तक उपलब्ध है

इस सेट के 4 निम्नलिखित कॉमिक्स है –

हवलदार बहादुर और भगोड़ा कैदी

हवलदार बहादुर और करामाती बकरा

हवलदार बहादुर और बच्चों के चोर

हवलदार बहादुर और कमिश्नर का कुत्ता

  • Manoj-Comics-Hawaldar-Bahadur-Aur-Bhagoda-Kaidi
  • Manoj-Comics-Hawaldar-Bahadur-Aur-Karamati-Bakra
  • Manoj-Comics-Hawaldar-Bahadur-Aur-Commissioner-Ka-Kutta

कॉमिक्स के साथ दिया स्केच कार्ड भी नीचे साझा किया जा रहा है जिसे बनाया है कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री गौरव श्रीवास्तव ने और इसमें नज़र आ रहा है कॉमिक्स इंडिया से शीघ्र प्रकाशित एक नया सुपरहीरो जिसका नाम है – ‘दक्षक‘।

Comics India - Dakshak
Comics India – Dakshak

कॉमिकों की गुणवत्ता भी ‘बेस्ट क्वालिटी’ है जो आप प्रथम सेट में देख ही चुकें है इसलिए इसे कॉमिक्स इंडिया के वेब पोर्टल पर आज ही बुक करें या आपके अपने पुस्तक विक्रेता पर अपनी प्रति सुरक्षित करवाएं, आभार – कॉमिक्स बाइट।

Dragon Ball Z Complete Box Set: Vols. 1-26

Dragon Ball Z Complete Box Set: Vols. 1-26

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!