पायस होली है! मार्च 2021 (Payas March 2021 Issue)
नमस्कार मित्रों, बाल पत्रिकाओं का वैसे भी बड़ा आभाव रहा है हाल ही के वर्षों में जिसे पिछले वर्ष ‘कोरोना एवं लॉकडाउन’ ने और बढ़ाया ही है लेकिन कहते है जहाँ चाह वहां राह। ‘नंदन‘ और ‘नन्हे सम्राट‘ के बंद होने के बाद एक नए बाल पत्रिका का उदय हुआ जिसका नाम है “पायस” (Payas)। वर्ष 2021 में बाल पत्रिकाओं के इस संसार में पायस का आगमन हुआ और इसने सफलतापूर्वक अपने दो माह पूर्ण भी कर लिए एवं मार्च के महीने में अपने ‘होली है!’ के साथ एक बार फिर यह पाठकों का मनोरंजन करने को तैयार है।
आप सभी को बता दूं की यह एक ऑनलाइन डिजिटल बाल मासिक पत्रिका है जो हर महीने विविध लेखों, कविताओं, कहानियों, विज्ञान, देश-विदेश, खेल और हंसी के ठहाकों से भरपूर हास्य स्तंभों से आपका मनोरंजन करेगी। श्री आइवर यूशियल जैसे महान रचनाकारों के अद्भुद वैज्ञानिक लेख और भारत में बाल साहित्य के प्रसिद्ध लेखकों की रचनाओं के साथ आपको यहाँ कई नए और युवा रचनाकारों को भी पढ़ने का मौका मिलेगा।
कॉमिक्स, चंपक, चंदामामा, नागराज, चाचा चौधरी – यहाँ से खरीदें
अगर आप कुछ अच्छा पढ़ना चाहते है जो बाल साहित्य और पत्रिकाओं के अनूठे संसार में आपको ले जाए तो ‘पायस’ इसका एक बेहतर माध्यम बन सकता है और फ़िलहाल यह बिलकुल मुफ्त में सभी पाठकों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
पिछली बार हालाँकि इसे डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया गया था लेकिन इस बार अगर आपको पीडीऍफ़ में सॉफ्ट कॉपी चाहिए तो आपको नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करना होगा और पायस आप तक बड़े आसानी से पहुँच जाएगी।
पायस बाल पत्रिका – 7982014609
आशा करता हूँ बाल पत्रिकाओं के प्रशंसक और पाठक ‘पायस’ से जरूर जुड़ेंगे और इस प्रयास से जुड़े सभी लोगों का हौसलाअफजाई भी करेंगे, आभार – कॉमिक्स बाइट।
Suman Saurabh Hindi Valentine Day Ka Sach Special Magazine Monthly Issue
बन्द होती बाल पत्रिकाओं के दौर में एक नई बाल पत्रिका का आना उम्मीद जगाता है।
जी आशा है आगे भी इसके अंक प्रकाशित होते रहेंगे.
बहुत अच्छी जानकारी।
जी धन्यवाद
कहां से खरीदें..कृपया कोई लिंक साझा करें !
जी इसकी डिजिटल प्रतियाँ उपलब्ध है. दिए गए नंबर पर संपर्क करें!