ComicsNews

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना को शत-शत नमन (Operation Sindoor: Salute To The Indian Armed Forces)

Loading

23 मिनट में न्याय – ऑपरेशन सिंदूर! (Justice in 23 minutes – Operation Sindoor!)

6 मई 2025: भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब बात अपने नागरिकों और मातृभूमि की रक्षा की होती है, तो हमारे सैनिक किसी काल्पनिक सुपरहीरो से कम नहीं होते। ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर किया गया एक सटीक और जबरदस्त हमला था, जो पुलवामा जैसे कायराना हमलों का मुँहतोड़ जवाब था। इस मिशन का नेतृत्व दो बहादुर महिला अधिकारियों ने किया – यह न केवल हमारी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन था, बल्कि महिला सशक्तिकरण की गूंज भी।

Operation Sindoor - India Strike Back
Operation Sindoor – India Strike Back

सिर्फ 23 मिनट में भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों ने 9 आतंकवादी अड्डों को तबाह कर दिया। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के 70 से अधिक आतंकियों को ढेर किया गया, जिनमें कई आतंकवादी शामिल थे। इस अभियान को “सिंदूर” (Operation Sindoor) नाम दिया गया, उस सिंदूर के प्रतीक रूप में जो हर भारतीय नारी के सुहाग और सम्मान का चिन्ह है। जिस तरह आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष हिंदू यात्रियों को निशाना बनाया, खासकर महिलाओं और बच्चों के सामने एक विभीत्स हत्याकांड को अंजाम दिया, यह ऑपरेशन उनके लिए एक करारा जवाब था जहाँ सभी टेररिस्ट लांचपैड्स, आतंकी अड्डो एवं उनके सरगनाओं को टारगेट करके उड़ाया गया।

Operation Sindoor - Rafael

इस मिशन का नेतृत्व करने वाली दो महिला अधिकारियों ने यह साबित कर दिया कि भारतीय महिलाएं केवल घर नहीं संभालतीं, देश भी संभाल सकती हैं और वो भी दुश्मनों के घर में घुसकर उन्हें सबक भी सिखा सकती है। आज भी अभिनेता मनोज वाजपेयी जी का राजनीति फिल्म का वह संवाद याद आता है जहाँ उन्होंने कहा था – ‘करारा जवाब मिलेगा’! पड़ोसियों को सुधारने के लिए भारत की सेना बिलकुल उपयुक्त है जो बीते कई दशकों से टेरर फंडिंग के जरिए जम्मू और कश्मीर में आतंक को बढ़ावा दे रही है। ऑपरेशन सिंदूर को पूरे भारत का समर्थन प्राप्त है!

भारतीय कॉमिक्स इंडस्ट्री की ओर से समर्थन:

Moorkhistan - Comic Strip on Operation Sindoor
Moorkhistan – Comic Strip on Operation Sindoor

जिस तरह हमारे कॉमिक्स में सुपरहीरो आतंकवादियों और अपराधियों से लड़ते हैं, वैसे ही आज हमारे असली योद्धाओं ने हमें गर्वित किया है। भारतीय कॉमिक्स समुदाय भारतीय सेना को प्रणाम करता है और कई पब्लिकेशन्स ने ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया है। यह क्षण हमें याद दिलाता है कि जब सच्चा संकट आता है, तो असली हीरो वर्दी पहनकर मैदान में उतरते हैं। हाउ इज द जोश, ‘हाई सर’!! आज देश को हम सभी के प्रण और शक्ति की आवश्यकता है, किसी भ्रम में ना पड़े, अफवाह से बचे और सरकार एवं सेना के साथ कदम से कदम मिला कर खड़े रहें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: भारत-चाइना के मतभेद और अपनी सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए कॉमिक्स जगत के प्रयास

PARAM VEER CHAKRA – THE ULTIMATE HONOR

PARAM VEER CHAKRA
PARAM VEER CHAKRA – AMAR CHITRA KATHA
Indian War Comics | Don | Illustrated Orchids | Image Comics | Hello Book Mine | Unboxing

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!