कॉमिक्स के धमाके – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (New Pre-Orders – Raj Comics By Manoj Gupta)
कॉमिक्स बाइट के समस्त पाठकों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ। प्रभु श्री राम के घर आगमन की खुशी में हजारों वर्षों से भारत में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है जिसे दीप, मिठाइयाँ और फटाकों के साथ आनंदपूर्वक सभी मित्रगण एक उत्सव की तरह मनाते हैं। राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की ओर से भी इस दिवाली काफी नए धमाके किये गए हैं जिनमें सुपर कमांडो ध्रुव और नागराज के कई कॉमिक्स सूचीबद्ध हैं एवं द्विनायक विशेषांक भी जहाँ आप मिलेंगे भेड़िया, स्टील, परमाणु और तिरंगा से।
‘षड़यंत्र’ स्पेशल कलेक्टर्स एडिशन में श्रृंखला के 7 कॉमिक्स हैं और इसका आवरण पुराना ही इस्तेमाल हैं। इसका मूल्य रखा गया है 1199/- रूपये और इसके साथ आकर्षक बॉक्स, 16 अतिरिक्त पृष्ठ, गोल्डन एजेस, 2 स्टाम्प स्टीकर, 1 एक्शन स्टीकर, 1 एमडीएफ फ्रिज मैगनेट, 1 आर्ट कार्ड एवं 1 बुकमार्क मुफ्त दिया जा रहा हैं। पेश है पाठकों के लिए संग्राहक संस्करण का फुल स्प्रेड कवर पेज –
राज कॉमिक्स 2 इन 1 विशेषांक अपने दौर के बड़े शाहकार होने का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं और अब बड़े आकर में उन्हें फिर से पुन: प्रकाशित करने का बीड़ा उठाया हैं मनोज जी ने। साइज़ में बड़े होने के कारण आर्टवर्क और अच्छा प्रतीत होता हैं और हर कॉमिक्स संग्रहकर्ता के पास इन्हें जरुर होना चाहिए।
बिग साइज़ कॉमिकों की सूची, मूल्य एवं पृष्ठ संख्या
- जंगलिस्तान (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 150/-)
- आधे इंसान (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 150/-)
- तुरुपचाल (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 150/-)
सभी अंकों के साथ पोस्टकार्ड और स्टाम्प स्टीकर मुफ्त दिया जा रहा हैं। बात जब 2 इन 1 की हो रही हैं तो नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव भला कहाँ पीछे रहने वाले थें और इसीलिए महान तुतेंन खामेंन के साथ वापस आया हैं सम्मोहन सम्राट करणवशी जो बनने वाले हैं समस्त पृथ्वी के सम्राट!!
‘सम्राट’ स्पेशल कलेक्टर्स एडिशन में सीरीज के 2 कॉमिक्स विशेषांक हैं और इसका आवरण बनाया हैं ललित कुमार शर्मा जी ने। इसका मूल्य रखा गया है 399/- रूपये और इसके साथ 1 स्टाम्प स्टीकर, 1 एक्शन स्टीकर, 1 एमडीएफ फ्रिज मैगनेट, 1 आर्ट कार्ड एवं 1 बुकमार्क मुफ्त दिया जा रहा हैं। नागराज की बातें करते करते आखिरकार वापस आ ही गया नागराज स्पेशल सेट 7 जिसमें हैं महायुद्ध श्रृंखला और खज़ाना श्रृंखला के पेपरबैक्स।
महायुद्ध सीरीज –
- मृत्युदंड (पृष्ठ – 64, मूल्य – 120/-)
- नाग्द्वीप (पृष्ठ – 64, मूल्य – 120/-)
- त्रिफना (पृष्ठ – 64, मूल्य – 120/-)
- महायुद्ध (पृष्ठ – 64, मूल्य – 120/-)
खज़ाना सीरीज –
- शाकूरा का चक्रव्यूह (पृष्ठ – 64, मूल्य – 120/-)
- नागराज का अंत (पृष्ठ – 64, मूल्य – 120/-)
- ज़हर (पृष्ठ – 64, मूल्य – 120/-)
- नागपाशा (पृष्ठ – 64, मूल्य – 120/-)
- खज़ाना (पृष्ठ – 64, मूल्य – 120/-)
आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है और पुस्तक विक्रेताओं के पास 10% की छूट भी उपलब्ध हैं –
- हैलो बुक माइन (November)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
षड़यंत्र का संग्राहक संस्करण और बिग साइज़ सेट 4.5 संग्रह करने लायक हैं एवं इसे अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ा तो तुरंत अपने आर्डर प्रेषित कीजिए। कॉमिक्स जगत के सभी पाठकों एक बार फिर हमारी ओर से दीपोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Vinaash Comics – Nagraj & Super Commando Dhruva