मातृत्व दिवस गैलेरी (Mothers Day Gallery)
नमस्कार दोस्तों, आज मातृत्व दिवस के अवसर पर कई पब्लिकेशन्स ने अपने पाठकों को बधाईयाँ प्रेषित की हैं। माँ अपने आप में संपूर्ण ब्रह्मांड हैं, उनका प्रेम अकाट्य है, वो अपने स्नेह में कभी भेदभाव नहीं करती। ये तर्क मनुष्यों से साथ साथ इस विश्व के हर प्राणी पर लागू होता है क्योंकि उनको पाल पोस कर बड़े करने की जो जिम्मेदारी एक माँ की ही होती है और उसे शायद शब्दों में बयां कर पाना बड़ा ही कठिन होगा।
माँ एक संसार है, माँ से ही हमारा आकार है, इसकी छाँव पर पलते हैं भविष्य की कोपलें, इनसें ही इस दुनिया को मिलता आधार हैं!!” – हैशटैग ओरिजिनल
यूँ तो हर वर्ष दिनांक 9 मई को मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे दुनिया के हर कोने में लोग हर्ष उल्लास से मनाते हैं। भिन्न वर्गों से लेकर भिन्न वर्णों तक, विभिन्न भाषाओं से लेकर विभिन्न भगौलिक स्तिथियों तक, हर रंग रूप काया में आपको एक माँ की छवि देखने को जरुर मिलेगी एवं उसका प्रेम भी अविभाज्य होगा। इसी उपलक्ष्य को और विशेष बनाने के लिए हम लेकर आएं है कॉमिक्स जगत की विशेष गैलेरी जहाँ आप माँ के आगाध प्रेम से रूबरू हो सकेंगे।
अमर चित्र कथा स्टूडियो (Amar Chitra Katha Studio)
- पुराणों में दक्ष की 13 बेटियों को तीनों लोकों में सभी जीवित प्राणियों की माता कहा जाता है। मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
- चित्रण: एम. मोहनदास
ग्राफ़िक इंडिया (Graphic India)
ग्राफ़िक इंडिया ने लिखा – “द अल्टीमेट सुपरहीरो – माँ“, मातृ दिवस की शुभकामनाएं।
टिंकल स्टूडियो (Tinkle Studio)
सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं! टिंकल ऐप पर मातृ दिवस की कहानियों पर हमारे संग्रह को पढ़ें और अपनी माँ के संग कुछ यादगार पल टिंकल के कॉमिक्स प्रेम के साथ साझा करें, आप इसे टिंकल के वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है।
Comics Purchase Link (कॉमिक्स यहाँ से खरीदें)
मार्वल इंडिया (Marvel India)
मार्वल इंडिया ने भी अपने वेब सीरीज वांडा विज़न से कुछ तस्वीरें साझा की और विश्व की सभी “वांडा-फुल” माताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। मार्वल के प्रशंसक जानते हैं की इस वेब सीरीज में वांडा को दो बच्चों की माँ के रूप में दिखाया गया है।
राज कॉमिक्स (Raj Comics)
राज कॉमिक्स ने आज तो कोई संदेश नहीं दिया लेकिन कई वर्ष पहले उन्होंने नागराज और ध्रुव के कुछ कार्टून वर्शन प्रशंसकों के साथ साझा किए थे और आपको यह जरुर पसंद आएगा। कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री बसंत पंडा जी और श्री सुशांत पंडा जी ने बेहद ही शानदार काम किया है जिसे देखकर आप सभी को हर्ष जरुर होगा।