ComicsMarvelMoviesNews

नामोर द सब्मरिनर (अटलांटिस कनेक्शन) और मार्वल इटरर्नल्स

Loading

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (एमसीयू) शायद सिनेमा इतिहास की सबसे ज्यदा पैसे कमाने वाली फ़्रैंचाइज़ी है, पिछले 12 सालों में मार्वल ने 4 फेज में 20 फ़िल्में प्रस्तुत की है, जिनका वैश्विक बॉक्स ऑफिस में $17.5 बिलियन डालर से ज्यदा की कमाई की है. इसलिए फैन्स फिल्म मार्वल – ब्लैक विडो का दिल से इंतज़ार कर रहे है, आपको पूरे विश्व में मार्वल फैन्स मिल जायेंगे, इसी कारण मार्वल कॉमिक्स, उनका मेर्चेंडाईस बिजनेस और डिज्नी का व्यापर (डिज्नी वर्ल्ड व अन्य) फल फूल रहा है.

साभार: मार्वल

मार्वल इटरर्नल्स फिल्म का काम बड़ी तेज़ी में चल रहा है, फिल्मिंग पूरी हो चुकी है एवम् स्पेशल इफेक्ट्स पे स्कैनलाइन वी एफ एक्स स्टूडियो काम कर रही है. लेकिन कोरोना वायरस का प्रोकोप पूरे विश्व में फैला हुआ है, इसी कारण ब्लैक विडो की रिलीज़ डेट भी आगे खिसक चुकी है, और इटरर्नल्स की स्कैनलाइन वी एफ एक्स टीम भी घर से काम कर रही है (वर्क फ्रॉम होम) ताकि फिल्म को तय कार्यक्रम के अनुसार पूरा किया जा सके.

एमसीयू की बात करे तो ये काफी सारे ईस्टर एग्ग या कहूँ भविष्य में होने वाले घटनाओं की छुपी हुयी जानकारी समय समय पर अपने हर फिल्म में देते रहते है जैसे थोर रेग्नारॉक, इंफिनिटी वार और एंड गेम का रेफरेंस इन्होने अवेंजेर्स ऐज ऑफ़ अलट्ररोंन में ही दे दिया था. ठीक वैसे ही एक एंटी हीरो, विलेन या फिर हीरो भी (कॉमिक्स में ये किरदार हर तरह के रोल में दिखा है, जी हाँ अवेंजेर्स में भी) और उसका नाम है “नामोर द सब्मरिनर“. ये किरदार मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स में अभी तक तो नज़र नहीं आया है, पर जाहिर है मार्वल ने हमेशा इस किरदार का रेफरेंस दिया है!

साभार: मार्वल

सबसे पहले आयरन-मैन 2 में जब निक फ्यूरी टोनी को शील्ड का नक्शा दिखाता है तो उसमे साफ़ साफ़ अटलांटिस का भी जिक्र दिखाया जाता है वाकांडा के साथ, दूसरी बार जब एवेंजर्स एन्डगेम में “ओकोये” अफ्रीका के तट के पास पानी के नीचे भूकंप के बारे में एक टिप्पणी करती है, तो ब्लैक विडो (स्कारलेट जोहानसन) उससे पूछती है कि वाकांडा इसपर कैसे प्रतिक्रिया दे रहा है, ओकोय जवाब देती है, “यह समुद्र के नीचे एक भूकंप है! हम इसे संभाल नहीं कर रहे हैं”.

और अब मार्वल इटरर्नल्स जो की हजारों साल पुराने सुपर हीरोज है और जिन्हें पृथ्वी का भी रक्षक कहा जाता है, शायद उसमें अटलांटिस शहर जो डूब गया है दिखाया जाये और नामोर द सब्मरिनर की आधारशिला भी बन जाये. भविष्य में क्या है? ये तो फिल्म आने के बाद पता चल ही जायेगा पर सबसे ज्यदा उत्साहित मार्वल के फैन्स ही है अभी, क्योंकि किसी को भी इस बात का अंदेशा नहीं है की “नामोर” ब्लैक पैंथर 2 में दिखेगा या डॉक्टर स्ट्रेंज: मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस में! खैर, अगर ये पोस्ट आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, ग्रुप्स, फेसबुक और अन्य सोशल टच पॉइंट्स पर ज्यदा से ज्यदा शेयर करे, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और कोई अन्य जानकारी आपके पास हो तो हमे कमेंट सेक्शन में मेंशन करिये, आभार – कॉमिक्स बाइट!

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!