महानागायण – बलि पर्व – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Mahanagayan – Bali Parv – Raj Comics By Manoj Gupta)
राज कॉमिक्स मनोज बाय गुप्ता प्रस्तुत करते है महानागायण का अगला अध्याय ‘बलि पर्व’! (Raj Comics Manoj Gupta presents the next chapter of Mahanagayan – “Bali Parv”.)
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन से पुन: प्रकाशित राज कॉमिक्स के बारिश के बीच से निकलकर आई है एक नई खबर जिससे कॉमिक्स प्रशंसकों को कुछ संतोष ज़रूर प्राप्त हुआ है और हो भी क्यों न! क्योंकि एक लंबे विराम के बाद “महानागायण” (Mahanagayan) के चतुर्थ खंड का प्री-आर्डर उपलब्ध हो चुका है। ‘अवतरण पर्व‘, ‘रक्त पर्व‘, ‘संधि पर्व‘ के बाद अब अगला अध्याय है ‘बलि पर्व‘। दांव पर लगी है कई जिंदगियाँ, हो चुका है दिग्गज महानायकों का आगमन, क्या होगा इस घमासान युद्ध का अंजाम? जवाब लेकर जल्द आ रहा है राज कॉमिक्स में महानागायण का यह अगला अंक।
पढ़ें: महानागायण – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Mahanagayan – Raj Comics By Manoj Gupta)
कॉमिक्स पेपरबैक और संग्राहक संस्करण के रूप में एकल अंक के साथ कॉम्बो के रूप में भी उपलब्ध होगी। इस राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के स्टैण्डर्ड साइज़(बड़े आकार) में प्रिंट किया जाएगा एवं कॉमिक्स के साथ नॉवेल्टी आइटम्स भी मुफ्त दिए जाएंगे जिसकी जानकारी फ़िलहाल अभी अनुपलब्ध है। कॉमिक्स की पृष्ठ संख्या 48 होगी और इसके चित्र और कहानी के रचियता है इंडियन कॉमिक बुक लीजेंड श्री अनुपम सिन्हा जी ने, जिन्होंने ‘नागायण’ की रचना भी की है जो महानागायण के ठीक पहले घटित हुए ‘प्रसंगो’ की श्रृंखला है।
महानागायण बलि पर्व (Mahanagayan Bali Parv)
- पेपरबैक (Papberback): 299/-
- संग्राहक संस्करण (Collectors Edition): 499/-
- कॉम्बो (Combo): 699/-
कॉमिक्स के कम होते पृष्ठों के लेकर पाठकों में निराशा भी देखी गई जिसका जवाब आज मनोज जी ने अपने फेसबुक ग्रुप में दिया और डैज्लिंग यूनिवर्स ऑफ़ ध्रुव के अगले अंक की जानकारी भी साझा की।
कम पृष्ठ संख्या और DUOD पर अपडेट (Updates on Less Page Numbers & DUOD)
सभी कॉमिक प्रेमियों के लिए आवश्यक जानकारी।
- श्री अनुपम सिन्हा जी आर्टवर्क में जिस बारीकी से चित्रण करते हैं,वे एक महीने में 10 या 12 पेज ही बना पाते हैं।
- अभी उनके द्वारा दो सीरीज पर एक साथ काम चल रहा है।डैजेलिंग यूनिवर्स ऑफ ध्रुव एवं महानागायण
- यदि महानागायण 96 पेज की निकालते हैं तो पूरी तैयार होने में एक वर्ष लग जायेगा।
- अभी दोनो सीरीज एक साथ चलेंगी और पाठकों को प्रत्येक 3 और 5 महीने में दोनों सीरीज लगातार पढ़ने को मिलती रहेंगी।
सभी पाठको से निवेदन है की वे आर्टिस्ट की लिमिटेशन को समझें,आपने आज तक जो भी कॉमिक्स पढ़ी हैं वे सब भी 40 वर्षों की मेहनत का नतीजा है।यह निर्णय पाठको के हित में ही लिया गया है, आशा है सभी इस बात को समझेंगे और पहले की तरह अपना सहयोग देंगे। – मनोज गुप्ता।
विशेष : Duod का महामानव 16 जुलाई को रिलीज कर दिया जाएगा।
राज कॉमिक्स मनोज गुप्ता के लिए विशेष संदेश (Special message request for Raj Comics Manoj Gupta)
पाठकों को वैसे इन तर्क और कारणों के कोई मतलब नहीं होता क्योंकि उनका आकर्षण तो लगातार प्रकाशित होती कॉमिक्स से है पर एक प्रकाशक को आर्टिस्ट के सीमा को समझना ज़रूरी है और अधिक कार्यभार से काम बिगड़ता ही है ऐसे में ‘महानागायण’ जैसे मैगनम ओपस श्रृंखला के साथ किसी भी प्रकार की जल्दबाज़ी विघ्न ही पैदा करेगी। बस एक ही अनुरोध है कि इंकिंग और कलरिंग में समय लें एवं कॉमिक्स की गुणवत्ता से कतई समझौता ना करें जो पहले के अंको में हुई है। अनुपम जी की हार्डकोर प्रशसंकों की टोली इतना तो डीज़र्व करती है, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Aamzon Link: Mahanagayan – Raj Comics By Manoj Gupta