प्रभु श्री राम और पवनपुत्र हनुमान – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Lord Shri Ram and Pawanputra Hanuman – Raj Comics by Manish Gupta)
राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता प्रस्तुत करते है कथा युग-युग की, राज चित्र कथा के माध्यम से राम और पवनपुत्र हनुमान! (Heroes For All Eras! Raj Comics By Manish Gupta Tells The Tale Of Ram And Pawanputra Hanuman, Through The Pages Of Raj Chitra Katha)
जय श्री राम मित्रों, पूरा भारतवर्ष राममय हो चुका है, दीवाली को बीते मात्र दो माह ही हुए है लेकिन प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन और वृहद् एवं नवनिर्मित राम मंदिर में उनके मूर्ती के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह ने अद्भुद वातावरण का ऐसा संयोग पैदा किया है जिसके एक पल के लिए हर भारतीय सैंकड़ो वर्षों से राह ताक रहा था। हम सभी बड़े ही सौभाग्यशाली है जो इस मूहर्त के साक्षी बन रहे है और नमन कर रहे है उन सभी बलिदानियों एवं इस मंदिर को बनाने में प्रयासरत सभी पुण्यआत्माओं को, जिनके कारण आज यह शुभ घड़ी संभव हो सकी है। 22 जनवरी 2024 के बाद से प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में ‘राम मंदिर’ को राम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा जिसके बाद यहाँ करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुँचने की आशा है। इस शुभ संकेत को देखकर राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता लेकर आएं राम और हनुमान की अद्भुद कथा ‘राज चित्र कथा’ के पृष्ठों पर।
इस सेट में दो कॉमिक्स होंगी जिसे ग्लॉसी पेपरबैक फॉर्मेट में मुद्रित किया जाएगा एवं यह बड़े आकार में प्रकाशित होंगी। इन्हें राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता जी के सभी मानक और गुणवत्ता के पैमानों के स्तर का बनाया जा रहा है जिसे डिजिटली रिस्टोर करके हाई रेसोल्यूशन यानि की ‘एच डी’ क्वालिटी में प्रिंट किया जाएगा। कॉम्बो का मूल्य 150/- रूपये होगा।
राज चित्र कथा
- राम (पृष्ठ 32, मूल्य 75/-)
- पवनपुत्र हनुमान (पृष्ठ 32, मूल्य 75/-)
इसके बहुत जल्द पुस्तक विक्रेताओं तक पहुँचने की संभावना है, आज ही अपनी प्रतियाँ बुक करने के लिए विक्रेता बन्धुओं से संपर्क करें। आगामी माह में राज चित्र कथा के 5 कॉमिक्स के संग्राहक संस्करण के आने की खबर भी है जिसे कॉमिक्स बाइट आधिकारिक घोषणा के बाद साझा करेगा। ज्ञात सूत्रों के अनुसार इसे मटैलिक प्रिन्ट में 5 कॉमिक्स के कलेक्टर एडिशन रूप में लाया जाएगा।
- पवन पुत्र हनुमान
- राम
- लक्ष्मण
- शत्रुघन
- दशानन रावण
घर मे छोटे बड़े सभी के लिए यह एक बेहतरीन संकलन है, खुद भी खरीदें और अपने प्रिय जनों को भेंट भी करें। जय श्री राम! आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Sita: Daughter of the Earth – A Graphic Novel (Campfire Graphic Novels)