लीजेंड्स फ्रॉम रामायण – नल-नील – फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स (Legends From Ramayan – Nal-Neel – FlyDreams Comics)
221 total views , 1 views today
फ्लाइ ड्रीम कॉमिक्स में पढ़ें श्री राम और नल-नील की अद्वितीय कहानी। (Read the Unique story of Shri Ram and Nal-Neel in FlyDreams Comics)
नमस्कार मित्रों, जैसा की आप सभी को ज्ञात है की अयोध्या की पावन भूमि में कुछ दिनों पहले ही प्रभु श्री राम के नए मंदिर और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है और ऐसे पवित्र अवसर पर फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स भी प्रभु की भक्ति में ‘राममय’ दिखाई दिए एवं साथ ही उन्होंने की घोषणा कि अपने आगामी अंक की जिसका नाम है “लीजेंड्स फ्रॉम रामायण – नल नील“। फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स प्रभु श्री राम और उनकी सेना में शामिल “नल-नील” की इस अद्वितीय कहानी को बड़े साइज़ में प्रकाशित करने है। यह पहली बार है कि ‘नल-नील’ की कहानी को कॉमिक्स रूप में पेश किया जा रहा है और विशेष बात यह है कि यह हिंदी और अंग्रेजी भाषा में एक साथ उपलब्ध होगी।

कहानी/कॉमिक्स की रूपरेखा (Story Outline)
कॉमिक्स में श्री राम सेतु की कहानी ‘नल और नील’ के साथ, विज्ञान और तथ्यों के साथ एक भव्य रूप में प्रस्तुत की गई है। राम सेतु न सभी भारतीयों एवं हिंदुओं के लिए केवल एक आस्था का प्रतीक है बल्कि यह भारत के समृद्धि एवं इतिहास का जीता जागता प्रमाण भी है। ‘राम सेतु’ प्रेम की अमिट निशानी के रूप में युगों-युगों के लिए इतिहास में दर्ज हो गया है।

श्री राम सेना में सम्मिलित ‘नल-नील’ की कहानी से हम जान सकते हैं कि क्या श्री राम जन्म के पूर्व ही तैयार थी उनकी सेना! इस कहानी का लेखक है श्री देवेन्द्र पाण्डेय और इसकी परिकल्पना की श्री मिथिलेश गुप्ता ने, इस कॉमिक्स में एक नए दृष्टिकोण से रामायण की कहानी उजागर होती है।

इसका मूल्य 160/- रूपये है और इसकी पृष्ठ संख्या रहेगी 24 और कॉमिक्स के प्री-बुकिंग के साथ बिलकुल मुफ्त दिए जाएंगे 2 खूबसूरत श्री राम सेना के बुकमार्क्स और 1 नल-नील A3 साइज़ पोस्ट भी। यह कॉमिक्स मनोरंजन के साथ-साथ एक शिक्षाप्रद अनुभव भी प्रदान करती है, जो पढ़ने वालों को हमारे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के प्रति जागरूक करता है।

कॉमिक्स का अन्य वैरिएंट कवर भी है जो हिंदी और अंग्रेजी में प्री-बुकिंग के लिए सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है। तो अब इंतजार किस बात का! अभी अपनी बुकिंग आरंभ करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

आप सभी के लिए पेश है कॉमिक्स के सैंपल पैनल्स –
Taandav (Superhero Lava) [Paperback]
