जौहर, बैरिस्टर विश्वनाथ, बांकेलाल लोक यात्रा सेट -2 और भेड़िया सेट – 5 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Johor, Barrister Vishwanath, Bankelal Lok Yatra Set – 2 and Bhediya Set – 5 – Raj Comics By Manoj Gupta)
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता द्वारा नए कॉमिक्स के प्री आर्डर की घोषणा की गई हैं जिनमें राज कॉमिक्स के कुछ पुराने और कभी पुन: मुद्रित ना हुए कॉमिकों की लंबी सूची हैं, इसके साथ ही भेड़िया सेट – 5 का भी आगमन होने वाला हैं। कॉमिक्स के किरदारों की बात करूँ तो भेड़िया तो अभी भी कई कलेक्टर्स के पास दिखाई पड़ता हैं लेकिन जौहर और बैरिस्टर विश्वनाथ शायद ही नए ज़माने के पाठकों ने सुना होगा। सभी सेट 10% प्रतिशत की छूट के साथ आपके पसंदीदा पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं, चलिये देखते हैं क्या-क्या हैं इस सेट में।

सभी कॉमिक्स का मूल्य 80/- रुपये प्रति अंक रखा गया हैं और इनमें पृष्ठ संख्या हैं 32। आईये देखते हैं कौन-कौन सी कॉमिक्स हैं इस सेट में –
- जौहर
- जौहर और हवाई डाकू
- जौहर और गिरिह्कट
- जौहर कंकाल द्वीप में
- कोकोरम का खजाना
- बैरिस्टर विश्वनाथ
- इंसाफ की लाठी – बैरिस्टर विश्वनाथ
- बैरिस्टर विश्वनाथ – खूनी कौन
- गोल्ड मैडल – बैरिस्टर विश्वनाथ
गैलरी (Gallery)









इसके बाद आती हैं बांकेलाल की लोक यात्रा श्रृंखला जिसका पहला सेट पहले ही राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता द्वारा छापा जा चुका हैं एवं अब बारी हैं बांके के अगले खेप की।

सभी कॉमिक्स का मूल्य 80/- रुपये प्रति अंक रखा गया हैं और इनमें पृष्ठ संख्या हैं 32। आईये देखते हैं कौन-कौन सी कॉमिक्स हैं इस सेट में –
- बांकेलाल और शैतान जी
- बांकेलाल और चोर तिलस्मी
- बांकेलाल और खुजालराज
- बांकेलाल और चोर खोपड़ी
- बांकेलाल और चमत्कारी वृक्ष
- बांकेलाल और अस्थियुद्ध
- बांकेलाल और चींटाघाटी
- बांकेलाल और बकासुर
- बांकेलाल और सुनहरा मृग
गैलरी (Gallery)









असम के जंगलों में बसे जंगल के जल्लाद यानि भेड़िया का नया सेट – 5 भी अब प्री आर्डर पर उपलब्ध हैं, भेड़िया को पसंद करने वाले पाठक इन कॉमिक्स को जरुर अपने संग्रह में जोड़े। इस हफ्ते जितने भी प्री आर्डर आएं हैं सभी एक से बढ़कर एक हैं। यह वो दौर था जहाँ कॉमिक्स प्रसंशकों का दीवानापन अपने चरम पर था और कॉमिक्स प्रकाशकों में भी जी-तोड़ मेहनत कर पाठकों की सभी मांगों को पूरा किया। तब के आर्टिस्ट भी कला के प्रति अपना झुकाव रखते थें जिसमें बेदी जी, धीरज जी, विजय कदम जी जैसे बेमिसाल कॉमिक बुक लीजेंड थें जो आज हमारे बीच उपस्थित नहीं हैं लेकिन वो जीवत हैं और उनका ह्रदय भी धड़क रहा हैं जब तक यह ‘कॉमिक्स कल्चर’ भारत में अपनी सांसे ले रहा हैं, खासकर हिंदी कॉमिक्स का विशेष वर्ग।

सभी कॉमिक्स का मूल्य 130/- रुपये प्रति अंक रखा गया हैं और इनमें पृष्ठ संख्या हैं 64, ये सभी राज कॉमिक्स विशेषांक हैं। आईये देखते हैं कौन-कौन सी कॉमिक्स हैं इस सेट में –
- दिग्गज
- कांटे
- युवराज
- भेड़िया वंश
- मर गया भेड़िया
- अपशकुन
- किंग लूना
- भेड़ाक्ष
- वही पुराना जल्लाद
गैलरी (Gallery)









जो मित्र बांकेलाल लोक यात्रा सेट – 1 की जानकारी चाहते हैं वो नीचे दिए गए टेम्पलेट में प्रकाशित कॉमिकों सूची देख सकते हैं –

Nagraj Complete Set of All 32 General Comics | Raj Comics