इंस्पेक्टर स्टील जनरल कॉमिक्स सेट 4 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Inspector Steel Comics Set 4 – Raj Comics by Manoj Gupta)
फर्ज़ की मशीन ‘इंस्पेक्टर स्टील’ के नए पुन: मुद्रित कॉमिक्स का सेट जल्द ही राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन से उपलब्ध। (New Comic Book Set Of Super-cop ‘Inspector Steel’ Will Be Available Soon From Raj Comics By Manoj Gupta.)
कहते है की राजनगर में ‘सुपर कमांडो ध्रुव’ रहता है तो वहां अपराध कम होते है, साथ ही कमांडो फ़ोर्स और चंडिका भी इस शहर की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते है। हालाँकि, अपराध और अपराधी एक कोढ़ की तरह बढ़ते ही रहते है इसलिए इन नायक-नायिकाओं के अलावा भी यहाँ ज़रूरत है कानून के रखवालों की, जिसे हम सभी ‘पुलिस’ के नाम से जानते है। क्योंकि हादसों का कोई भरोसा नहीं यह कहीं भी, किसी के भी साथ घटित हो सकते है और तब इन्हें रोकने आती ‘फर्ज़ की मशीन’ यानि की राजनगर का सुपरकॉप ‘इंस्पेक्टर स्टील’ (Inspector Steel)। राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता लेकर आएं है इंस्पेक्टर स्टील का यह पेपरबैक फॉर्मेट में जनरल सेट 4, जिसके प्री-आर्डर अब पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुके है और बहुत जल्द यह पाठकों तक भी पहुँचने लगेंगे।
यह सभी पपेरबैक फॉर्मेट में 32 पृष्ठों वाली कॉमिक्स हैं जिनका प्रति अंक मूल्य 100/- रूपये है और इस पूरे सेट के साथ एक ‘स्टील’ का पोस्टर मुफ्त दिया जाएगा (सचमुच का स्टील नहीं, ही ही ही)। इस सेट में सभी कॉमिक्स एक से बढ़कर एक है और इन सभी कॉमिकों में कवर भारतीय कॉमिक बुक आर्टिस्ट स्वर्गीय धीरज वर्मा जी और चित्रकारी श्री नरेश कुमार जी की है।
इंस्पेक्टर स्टील जनरल सेट 4 की सूची
- अपराध
- ब्लैक दिसम्बर
- डायल 100
- कानून का कीड़ा
- ब्लैक वारंट
- ब्रेनवाश
इनमें से कानून का कीड़ा, ब्लैक दिसम्बर और डायल100 वाकई में बड़ी ही शानदार कॉमिक्स है जो बचपन में रोमांच से भर दिया करती है। क्या आपने स्टील की इन कॉमिकों को कभी पढ़ा है? अपना जवाब हमें कमेंट सेक्शन में बताएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Raj Comics | Rajnagar Rakshak Series Collection Set | Super Commando Dhruva | Inspector Steel