ComicsMoviesNews

इंडिया इन ‘सैन डिएगो कॉमिक-कॉन’ अमेरिका (India In San Diego Comic-Con America)

Loading

सैन डिएगो कॉमिक-कॉन – सुपरहीरोज के भविष्य की सुनहरी उड़ान! – (How Comic-Con Shaping The Future Of Superheroes! – San Diego Comic-Con.)

“सैन डिएगो कॉमिक-कॉन” इंटरनेशनल (San Diego Comic-Con International): कॉमिक-कॉन को एक तरीके से कॉमिक प्रेमियों का सम्मेलन कहा जा सकता हैं जहाँ पॉप कल्चर और विभिन्न शैली एवं मनोरंजन के कार्यक्रम होते हैं। अमेरिका के शहर कैलिफोर्निया (सैन डिएगो) में इसे वर्ष 1970 से आयोजित किया जाता है। इसे आमतौर पर कॉमिक-कॉन या सैन डिएगो कॉमिक-कॉन या एसडीसीसी (SDCC) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक बड़ा मंच हैं जहाँ फ़िल्म स्टूडियोज, कॉमिक बुक पब्लिशर्स, आर्टिस्ट, एक्टर्स और तमाम दुनिया के पॉप कल्चर के लोग इकट्ठा होते हैं और इसे सेलिब्रेट करते हैं। 3 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट के लिए लोग सालों से तैयारी करते हैं की अपने प्रोडक्ट या व्यवसाय के लिए इसका उपयोग किया जा सके। इन दोनों बहुत से लोग ‘कोस्प्लायेर’ (Cosplayer) के में रूप दिखाई पड़ते हैं जो उनके पसंदीदा सुपरहीरो या पात्र का स्वरुप होता हैं, इस तरह से वो अपना प्रेम इन किरदारों के लिए दर्शाते हैं। इस दौरान लाखों लोग कॉमिक-कॉन को देखने पहुंचाते हैं और अब तो पिछले 10 वर्षों से भारत में भी कॉमिक-कॉन का जलवा अपने उफ़ान पर हैं।

San Diego Comic-Con
San Diego Comic-Con

मूल रूप से इसे पहले सिर्फ कॉमिक बुक्स और विज्ञान कथा/फंतासी से संबंधित ग्राफ़िक नॉवेल, नॉवेल्स, फिल्म, टेलीविजन और इसी तरह की लोकप्रिय शैलियों के लिए हुआ था लेकिन बदलते वक़्त के साथ इस सम्मेलन में पॉप कल्चर और मनोरंजन वाले तत्वों की एक बड़ी श्रृंखला शामिल हो गई है जिसमें मुख्य रूप से एनीमेशन, गेमिंग, टॉयज, मांगा, डिजिटल कॉमिक्स और फंतासी उपन्यास देखें जाते हैं। इस बार सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में भारत ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई जब ‘अमर चित्र कथा‘ और ‘टिंकल कॉमिक्स‘ अपने साजोसामान के साथ वहां नजर आएं। वहां कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी हुई जिसकी जानकारी नीचे प्रतुस्त हैं।

Rana-Daggubati - Amar Chitra Katha
Rana-Daggubati – Amar Chitra Katha

प्रोजेक्ट के – कल्कि 2989 एडी (Project K – Kalki 2989 AD)

मार्वल स्टूडियोज और डीसी कॉमिक्स ने हर बार सैन डिएगो कॉमिक-कॉन से अपने आगामी फिल्मों, कॉमिक्स और वेब सीरीज की अनुसूची जारी की हैं लेकिन यह पहली बार हुआ हैं की कोई भारतीय फ़िल्म भी इस फेरहिस्त में शामिल हो चुकी हैं। जी बात हो रही हैं बाहुबली ‘प्रभास’ के नए फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) या “कल्कि 2989 एडी” (Kalki 2989 AD) की जहाँ इसका ‘टीज़र’ रिलीज़ किया गया हैं। यह कॉमिक-कॉन में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई हैं। इसमें प्रभास के साथ -साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमाल हसन भी दिखाई पड़ेंगे। इसके टीज़र पर ही मिलियन व्यूज आ चुके हैं और दर्शकों में अलग ही उत्साह देखने को मिला हैं।

Project K - San Diego Comic-Con
Project K – San Diego Comic-Con

स्पिरिट मीडिया – ‘हिरण्यकश्यप’ फिल्म और ‘मिन्नल मुरली’ कॉमिक्स (Spirit Media – ‘Hiranyakashyap’ Movie And ‘Minnal Murali’ comic)

बाहुबली फेम के ही दूसरे पात्र ‘भाल्लाल देव’ यानि की अभिनेता राणा डग्गुबाती भी अपने नए प्रोडक्शन हाउस ‘स्पिरिट मीडिया’ के साथ वहां पहुंचे जहाँ उन्होंने हिंदू पुराणों पर आधारित विष्णु कथा या विष्णु अवतार ‘नरसिंह’ पर आगामी पौराणिक फिल्म ‘हिरण्यकश्यप‘ की घोषणा की और साथ ही साउथ की प्रसिद्ध सुपरहीरो फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ पर नई कॉमिक्स लाने की भी बात की जिसे वो टिंकल कॉमिक्स स्टूडियो के साथ लेकर आएंगे।

Spirit Media - Hiranyakashyap
Spirit MediaHiranyakashyap

वैसे तो हम इन पाश्चात्य कॉमिक-कॉन से ज्यादा उम्मीदें विदेशी फिल्मों की ही करते हैं पर इस बार भारत ने भी अपनी अच्छी उपस्तिथि दर्ज की हैं। ‘आर आर आर’ को अकादमी पुरूस्कार मिलने के बाद अब बाहर के देशों में हमारी फिल्मों को अच्छा प्रतिसाद मिला हैं और अब बस आशा हैं ये प्रोडक्शन हाउस ‘अदिपुरुष’ जैसे फिल्म दोबारा बड़े पर्दे ना लाएं, आभार – कॉमिक्स-कॉन-बाइट!!

Minnal Murali Cover - Tinkle
Minnal Murali Cover – Tinkle Comics

Kohram CE | Tausi Par Sankat | Tausi Paperbacks | Comics Byte | Raj Comics Unboxing

PURNAM – Stories & Wisdom Of The Feminine Divine by Abhishek Singh – Illustrated Short Stories from Indian Mythology

PURNAM - Stories & Wisdom Of The Feminine Divine by Abhishek Singh - Illustrated Short Stories from Indian Mythology

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!