Amar Chitra KathaComicsNews

अमर चित्र कथा – 56वीं वर्षगांठ और सैन डिएगो कॉमिक कॉन (Amar Chitra Katha – 56th Anniversary And San Diego Comic Con)

Loading

भारत से सैन डिएगो तक: अमर चित्र कथा की यात्रा (From India to San Diego: The Journey of Amar Chitra Katha)

नमस्कार मित्रों, ‘अमर चित्र कथा‘ (Amar Chitra Katha) का नाम लेते ही ‘अंकल पै‘ (Anant Pai) याद आते हैं। बीते कई दशकों में अमर चित्र कथा के माध्यम से हम सब पाठकों ने बहुत कुछ सीखा हैं और उन्होंने हमेशा शुद्ध मनोरंजन अपने कॉमिक बुक्स के द्वारा परोसा हैं। अमर चित्र कथा से लेकर ‘टिंकल‘ (Tinkle) तक आज भी वर्तमान में उतने ही लोकप्रिय हैं एवं इन्हें आप दुकानों, ऑनलाइन स्टोर्स, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और एरोड्रम तक में देख सकते हैं। एक सपना जो भारत के अच्छे भविष्य के लिए साकार हुआ और आज अपनी 56वीं वर्षगांठ मना रहा हैं।

Amar Chitra Katha - 56th Anniversary And San Diego Comic Con
Amar Chitra Katha – 56th Anniversary And San Diego Comic Con

अमर चित्र कथा स्टूडियोज को 56 वें वर्षगांठ की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं। इस उपलक्ष्य में पाठक उनके डिजिटल स्टोर पर 56% तक की छूट और 56 फ्री डिजिटल कॉमिक्स भी प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं इस बार अमर चित्र कथा ‘इंटरनेशनल इवेंट – सैन डिएगो कॉमिक कॉन’ में भी शिरकत कर रहे हैं जो भारतीय प्रकाशकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि हैं। अमर चित्र कथा ने हमेशा ही भारत के गौरवान्वित इतिहास की बात अपने कॉमिक्स के पृष्ठों पर की हैं और आज भी विदेशों वह भारत का नाम रोशन कर रही हैं।

अमर चित्र कथा ने यह घोषणा भी कि हैं वो और ‘प्लस 91 इनोवेशन’ कंपनी अब उनके पाठकों के लिए बहुत जल्द एक दिलचस्प बोर्ड गेम लाने वाली हैं! यह अपनी तरह का अनोखा और बेहद मज़ेदार खेल होगा और इसका नाम हैं ‘स्क्वारेस‘ बोर्ड गेम। आशा हैं कॉमिक्स की तरह ही इसे भी भरपूर स्नेह प्राप्त होगा।

Amar Chitra Katha - Squarace Board Game
Amar Chitra Katha – Squarace Board Game

Happy Birthday Amar Chitra Katha!! #ACKTurns56

Raj Comics | Chacha Chaudhary | Amar Chitra Katha | Mad Magazines | Pop Culture | Unboxing Comics

Jataka, Panchatantra and Hitopadesha Collection (Amar Chitra Katha)

Jataka, Panchatantra and Hitopadesha Collection (Amar Chitra Katha)

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!