इनकॉग्निटो 3 – स्वयंभू कॉमिक्स – प्री-आर्डर (Incognito 3 – House of the Beast – Swayambhu Comics – Pre-Order)
इनकॉग्निटो के घर में आपका स्वागत है, स्वयंभू कॉमिक्स पेश करते है इनकॉग्निटो 3 का प्री-आर्डर! (Welcome to the home of Incognito, Swayambhu Comics presents the pre-order of Incognito 3!)
एक लंबे विराम के बाद स्वयंभू कॉमिक्स हाज़िर है अपने नए प्री-आर्डर के साथ जिसका नाम है – ‘इनकॉग्निटो’! जी हाँ बात हो रही है स्वयंभू कॉमिक्स के डार्क यूनिवर्स की जहाँ ग्रे शेड वाले नायक का किरदार निभाते पहले भी दिख चुका है इनकॉग्निटो यानि की ‘तमस’। जहाँ इनकॉग्निटो का पहला अंक एक सामाजिक बुराई या अपराध के उपर आधारित था वहीँ दूसरे अंक में उसका टकराव होता है महाखलनायक ‘महावीरा’ से। पिछले अंक में कई सवाल पाठकों के मन-मतिष्क में कौंध रहे थे जिसका जवाब अब मिलने वाला है ‘इनकॉग्निटो 3‘ (Incognito 3) के रूप में। इसका प्री-आर्डर स्वयंभू कॉमिक्स के वेबसाइट और अन्य पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है, आज ही अपनी प्रति बुक करें और हमें बताएं की क्या आप लोग तैयार है इन सभी रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए!!
इस अंक को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जाएगा और इसमें कुल 68 पृष्ठ होंगे। विशेष प्री-ऑर्डर पर बोनस भी दिया जा रहा है जहाँ प्रत्येक खरीदारी के साथ एक विशेष पोस्टर मुफ्त दिया जाएगा, जो केवल प्री-ऑर्डर अवधि के दौरान उपलब्ध है एवं इसके साथ ही स्वयंभू कॉमिक्स के वेबसाइट पर आकर्षक छूट भी ग्राहक प्राप्त कर सकते है जो 15% से लेकर 45% तक भी हो सकती है (ज्यादा जानकारी के स्वयंभू कॉमिक्स के सोशल मीडिया हैंडल्स से संपर्क करें)।
- कॉम्बो ऑफर – 2 कॉमिक्स (हिंदी एवं अंग्रेजी) साथ में फ्री शिपिं (मूल्य – 595/- रुपये, डिस्काउंट के बाद)
- नार्मल ऑफर – कोई भी इनकॉग्निटो 3 का एकल अंक (मूल्य – 314/- रुपये, डिस्काउंट के बाद)
Order Now : Swayambhu Comics
इनकॉग्निटो 3 का संक्षिप्त विवरण (Brief Description Of Incognito 3)
तमस कौन है?… क्या है? महावीरा कौन था? आखिर तमस के घर में कौन सा रहस्य छुपा है और सबसे बड़ा प्रश्न – आखिर दरिंदे का ये घर बनाया किसने? इनकॉग्निटो ३ कहानी है गरुण कुल की, ये कहानी है उस रक्तरंजित युद्ध की जो इनकॉग्निटो उर्फ तमस तथा १६वीं शताब्दी के इस कुल के मध्य सदियों से चल रहा है।
टीम (Team)
- लेखन और कला निर्देशक: सुदीप मेनन
- चित्रांकन: गेब्रियल जार्डिम
- रंग सज्जाकार: रेनन लीनो
- मुख्यपृष्ठ चित्रांकन: तादाम ग्यादु और प्रदीप शेरावत
- शब्दांकन, संपादक और पुस्तक उत्पादन प्रबंधक: रविराज आहूजा
- विशेष धन्यवाद: मगेश्वरी मारिमुथु
- संस्थापक और प्रकाशक: भूपिंदर ठाकुर
- हिंदी अनुवाद – डॉ अर्चित श्रीवास्तव और पूजा पंत
कवर गैलरी (Cover Gallery)
कॉमिक्स के आवरण बेहद ही शानदार बने है और अंग्रेजी आवरण पर वाटर कलर स्टाइल बेहद फब रहा है और हिंदी आवरण भी ‘डायनामिक’ बना है। इनकॉग्निटो के इस भयावह घर में आप सभी का स्वागत है, जिसे कहते है दरिंदे का घर। आभार – कॉमिक्स बाइट!!