ComicsGraphic IndiaGraphic NovelsHello Book MineNewsRamayan

Hello Book Mine: स्वतंत्रता दिवस सेल (ग्राफ़िक इंडिया)

Loading

74’वां स्वतंत्रता दिवस (74’th Independence Day)
तिरंगा - राज कॉमिक्स
तिरंगा – राज कॉमिक्स

सबसे पहले कॉमिक्स बाइट के सभी पाठकों को 74’वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, आप सभी का दिन मंगलमय हो, शुभ हो और सभी मित्र एवं पाठकगण मिलकर देश की स्वतंत्रता के इस पावन पर्व को खुशियों के साथ मनाइये. इस कोरोना काल और लॉकडाउन के साये में हम लोग अपनी अखंडता, अपनी जीवटता और अपने स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे. हम सब इन परेशानियों से डटकर मुकाबला करेंगे एवं किसी भी अधर्म के खिलाफ मिलकर आवाज उठाएंगे.

हालाँकि आज की पोस्ट आपको हैलो बुक माइन का विशेष ऑफर बताने के लिए है फिर भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देना तो हमारा कर्म बनता है और कर्तव्य भी. आप सभी स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अगर कर पाएं तो किसी जरूरतमंद की सहायता जरुर करें. जय हिंद!!

हैलो बुक माइन ऑफर (Hello Book Mine Offer)

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हैलो बुक माइन दे रहा है आपको ‘ग्राफ़िक इंडिया’ (Graphic India) के ग्राफ़िक नॉवेल्स पर 20% की छूट. आपको बस ग्राफ़िक इंडिया के सेक्शन में जाना है, कॉमिक्स/ग्राफ़िक नॉवेल को कार्ट में ऐड करना है, डिस्काउंट कूपन डालना है – “HELLOCHAKRA” और फिर पेमेंट एवं चेक आउट. अब देर किस बात की आज ही आर्डर करें और अपनी प्रति सुरक्षित कराएं.

HELLO BOOK MINE

Hello Book Mine - Independence Day Sale
Hello Book Mine – Happy Independence Day

उम्मीद है आप लोग इस ऑफर का लाभ जरुर उठाएंगे और अपनी पसंद की ग्राफ़िक नॉवेल को जरुर मंगवाएंगे. ग्राफ़िक इंडिया ने बहुत सारी सीरीज पर कार्य किया है लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा चर्चित किरदार या कॉमिक्स/ग्राफ़िक नॉवेल रहे – ‘देवी‘, ‘रामायण 3392 ए डी ‘, ‘18 डेज़‘ और ‘साधु‘ सीरीज़ एवं साथ में है “सर स्टेन ली” द्वारा कृत शुद्ध भारतीय सुपर हीरो ‘चक्र‘.

आशा करता हूँ सभी मित्र एवं पाठकगण इस बहुमूल्य सेल का लाभ अवश्य लेंगे. आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Young scientists Comics Books

Young scientists Comics Books - Amazon

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!