Hello Book Mine: दीवाली पखवाड़ा (विशेष छूट और बड़े धमाके)
नमस्कार मित्रों, जब से हैलो बुक माइन (Hello Book Mine) का उदय हुआ है तब से ही कॉमिक्स जगत में एक प्रतिस्पर्धा देखी गई है. काफी सारे नए ऑनलाइन पोर्टल्स भी कॉमिक्स के क्रय विक्रय में उतरे है और कॉमिक्स की मांग भी बाज़ारों में बड़ी है. ये देखना सुखद है की कॉमिक्स बड़े ही सुगम तरीके से आपके हाथों तक पहुँच रही है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन से फर्क तो पड़ा है पर मांग पहले से ज्यादा दिखाई पड़ रही है. अब जब भारत के सबसे बड़े त्यौहार ‘दीपावली‘ को कुछ ही दिन शेष है तब टीम ‘हैलो बुक माइन’ लेकर आई है कुछ ऐसे जबरदस्त ऑफर्स जो किसी भी कॉमिक्स प्रेमी के लिए सपने जैसा ही है.

यकीन मनियें इससे सस्ता और कहीं नहीं मिलेगा. अंग्रेजी कॉमिक पढ़ने वालों के लिए और विशेषकर आर्चीज यूनिवर्स को पसंद करने वालो के लिए यह विशेष ‘सेल’ लाई गयी है. इनके सभी अंकों पर 40% प्रतिशत तक की छूट है, अगर आप आर्ची, सबरीना और सॉनिक पढ़ने के शौक़ीन है तो यह आप सभी के लिए अनोखा अवसर है, इसे बिलकुल भी ना चूके. इन सभी में “सॉनिक द हेजहॉग” मेरा पसंदीदा है क्योंकि एक वक़्त पर उसका कंप्यूटर गेम भी बड़ा प्रचलित रहा है. आपका पसंदीदा किरदार कौन सा है? और हाँ नैंसी ड्रियू और हार्डी बॉयज भी तो है!!!

कैंपफायर और ग्राफ़िक इंडिया ने भारत में ग्राफ़िक नॉवेल के नए मापदंड बनाएं है. एक से बढ़कर एक कहानियाँ और इलस्ट्रेशन आपको इस ग्राफ़िक नॉवेल्स में देखने को मिल जाएंगे. जो सबसे अच्छी बात एक और लगती है मुझे “कैंपफायर और ग्राफ़िक इंडिया” कि, की इन दोनों ने भारतीय कलाकारों को इलस्ट्रेशन, इंकिंग और स्टोरीटेलिंग का कार्य दिया. आप भारत के कई बड़े कॉमिक बुक आर्टिस्टों के नाम यहाँ देख सकते है जैसे – श्री एडिसन जॉर्ज या ‘मनु’, श्री विनोद कुमार, श्री नरेश कुमार, श्री सुरेश डीगवाल, श्री ललित कुमार शर्मा, श्री हेमंत कुमार, श्री ललित कुमार सिंह, श्री प्रदीप सेहरावत एवं और भी अन्य कलाकरों का कार्य यहाँ पर देखा जा सकता है. ज्यादातर ग्राफ़िक नॉवेल अंग्रेजी भाषा और 40% प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध है

इन शानदार डील्स के अलावा भी आपको मिलेंगे कुछ जबरदस्त ऑफर्स जो खास हैलो बुक माइन फेसबुक के ग्रुप में आएंगे. पिछले दो दिनों में ऐसे की कुछ ऑफर्स का लाभ ग्रुप के सदस्यों ने उठाया है और अंग्रेजी में एक कहावत है “Jaw Dropping Deals“, जी कुछ ऐसे ही डील्स आपको रोज़ाना देखने को मिलेगी. जहाँ राज कॉमिक्स की ‘त्रिफना सीरीज‘ मात्र 44/- रुपये में उपलब्ध थीं वहीँ डायमंड कॉमिक्स/अमर चित्र कथा सिर्फ 21/- रुपये प्रति अंक के मूल्य पर आज काफी कॉमिक्स पाठकों के घर की शोभा बढ़ा रही होंगी. आज ही हैलो बुक माइन का ग्रुप ज्वाइन कीजिए और इंतज़ार करें ‘फ़्लैश सेल’ का.

आशा करता हूँ आप सभी इन धमाकेदार डील्स का इस्तेमाल कर इन जबरदस्त कॉमिक्स और नॉवेल्स को जरुर आर्डर करेंगे क्योंकि इतनी छूट तो अमेज़न और फिल्पकार्ट जैसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी नज़र नहीं आती है, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Urban Creation IRONMAN 24 Images Projector Digital Toy Watch