ComicsManoj Comics

हवलदार बहादुर के कॉमिक्स – पेपरबैक्स एंड डाइजेस्ट्स – मनोज कॉमिक्स (Hawaldar Bahadur Comics – Paperbacks And Digests – Manoj Comics)

Loading

मनोज कॉमिक्स का एवरग्रीन नायक ‘हवलदार बहादुर’ और रोमांचकारी कारनामें। (Manoj Comics Evergreen Hero ‘Hawaldar Bahadur’ And His Adventures!)

मनोज कॉमिक्स (Manoj Comics) का अपना भी एक स्वर्णिम दौर था जब अन्य प्रकाशकों के जैसे उनके भी नियमित अन्तराल में कॉमिक्स प्रकाशित होते थे। एक बेहतरीन टीम जिसमें कई जाने पहचाने नाम जैसे मुल्लिक स्टूडियोज, कदम स्टूडियोज, आर्टिस्ट चंदू जी, आर्टिस्ट बेदी जी, लेखक विमल चटर्जी जी, अंसार अख्तर जी और हनीफ़ अजहर जी जैसे कॉमिक्स के प्रख्यात नाम शामिल थे। श्री सावन गुप्ता जी के देखरेख में मनोज कॉमिक्स ने लगभग दो दशकों तक अपना क्षेत्र विस्तारित किया और सन 2000 की शुरुवात में कॉमिक्स की मांग कम होने के कारण धीरे-धीरे इस व्यवसाय से अपने हाँथ पीछे खींच लिए। वक्त बदला और दशक भी, कॉमिक्स इंडिया के सहयोग के साथ मनोज कॉमिक्स कुछ वर्ष पहले एक बार फिर कॉमिक्स जगत में लौटी और तब से वो लगातार अपने पुराने प्रकाशित कॉमिक बुक्स का पुन: मुद्रण कर रहे है। मनोज कॉमिक्स का ऐसा ही एक पात्र है ‘हवालदार बहादुर’ जो अपने हास्य और परिहास के लिए पाठकों के मध्य काफी चर्चित था और अब उसके कुछ विशेष संस्करण कॉमिक्स बाइट के पास भी पहुंचे है। पेश है उसकी जानकारी और एक छोटा सा ‘Unboxing’ वीडियो जो पाठकों को एक अंदाजा देगा की क्या आज के रिप्रिंट्स में वही पुरानी बात है भी या नहीं?

पढ़ें: हवलदार बहादुर (Hawaldar Bahadur)

HAWALDAR-BHADUR-SET-6
Hawaldar Bahadur – Manoj Comics

इस सेट की खास बात यह है कि इसमें दो मनोज कॉमिक्स विशेषांक भी सम्मलित है जो नब्बें के दशक में मनोज कॉमिक्स के प्रथम 24 ‘मनोज कॉमिक्स विशेषांक’ में से एक है। एक ईनामी प्रतियोगिता का हिस्सा रहे यह सभी कॉमिक्स संग्रहणीय है और इसके साथ अन्य 24 कॉमिक्स में शामिल अन्य कॉमिकों को पुन: मुद्रित जरुर किया जाना चाहिए। राम-रहीम, त्रिकालदेव, तूफ़ान, भूत-प्रेत तंत्र-मंत्र और ड्रैकुला श्रृंखला की सबसे सफलतम कॉमिक्स में शुमार इन अंकों को वापस लाना चाहिए। यह मनोज कॉमिक्स में हवलदार बहादुर का सेट 6 है जिसमें कुल 4 कॉमिक्स है।

  • हवलदार बहादुर और लाल कोट का हंगामा
  • हवलदार बहादुर और नौ अजूबे (विशेषांक)
  • हवलदार बहादुर और साठ लाख का बकरा (विशेषांक)
  • हवलदार बहादुर और लालू खेत में

आर्डर करें (अमेज़न): हवलदार बहादुर कॉमिक्स (Hawaldar Bahadur Comics – Manoj Comics)

HAWALDAR-BHADUR-COMICS
Hawaldar Bahadur Comics – Manoj Comics

देखिए ‘कॉमिक्स बाइट’ की अनबॉक्सिंग में मनोज कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित ‘हवलदार बहादुर’ के कॉमिक्स (Watch The Unboxing Of ‘Hawaldar Bahadur’ Comics Published by Manoj Comics)

Manoj Comics Digest & Paperbacks | Hawaldar Bahadur | Unboxing Comic Books | Comics Byte

Pack of 8 Books | Set 5 Of Hawaldar Bahadur Comics | Paperback | In Hindi | By Sawan

Hawaldar Bahadur - Manoj Comics Paperbacks

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!