हैप्पी अंकल पै डे – अमर चित्र कथा और टिंकल स्टूडियोज (Happy Uncle Pai Day – Amar Chitra Katha & Tinkle Studios)
अंकल पै डे: अमर चित्र कथा और टिंकल कॉमिक्स के संस्थापक वर्षगांठ का उत्सव (Uncle Pai Day: Celebrating the Founder Anniversary of Amar Chitra Katha And Tinkle Comics)
‘श्री अनंत पै या अंकल पै’ (Shri Anant Pai / Uncle Pai) भारतीय कॉमिक्स जगत के पुरोधा थें जिन्होंने भारत की जड़ो में कॉमिक्स के बीज रोपित किए, ताकि तब के बालक/बालिका इनसे ज्ञान अर्जित कर सके और उन्हें अपने गरिमामय इतिहास से जुड़ने का मौका मिल सके। आज उनकी 94 वीं जयंती है जिसे अमर चित्र कथा और टिंकल कॉमिक्स स्टूडियोज बड़े ही गौरव के साथ मनाते है।
अंकल पै और उनकी रचनात्मक भावना एवं कहानी कहने का जुनून आगे आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करेगा। वह एक शाश्वत कथावाचक है और उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी कॉमिक्स प्रेमियों को इस विशेष दिन पर बधाई और शुभकामनाएं। इस विशेष अवसर पर अमर चित्र कथा लेकर आए हैं ‘ट्रेज़री ऑफ़ टेल्स’ (Treasury Of Tales), इसमें बच्चों के लिए शिक्षाप्रद कहानियाँ है, स्टोरी बुक्स, पोस्टर्स और दिमागी कसरत वाले खेल भी है। इसे बहुत जल्द अमर चित्र कथा पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
वैसे अमर चित्र कथा पर गणेश चतुर्थी की सेल भी चल रही है जो ‘लिमिटेड टाइम’ तक ही जारी रहेगी। अपने समय का सदुपयोग करे और भौतिक एवं डिजिटल कॉमिक्स पर इस लाभ का अवश्य उपभोग करें। अंकल पै आज भले ही हमारे बीच ना सही लेकिन उनके दिखाए पथ पर भारत देश के बच्चें हमेशा अग्रसर रहेंगे। इस बार पुराने आर्टिस्टों ने भी अपने विचार सभी के साझा किए जिसमें कॉमिक बुक लीजेंड चित्रकार श्री दिलीप कदम जी भी थे, अंकल पै के बारें में बात करते हुए वो काफी भावुक नजर आएं, साथ में श्रीमती रीना पुरी (निर्देशक) और श्री सविओ मैस्करेनहास (आर्ट डायरेक्टर) ने भी अंकल पै से जुड़ी अपनी यादें साझा की । एक बार फिर भारत के सभी कॉमिक बुक प्रशंसकों को ‘अंकल पै डे‘ की शुभकामनाएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Amar Chitra Katha – Epics Collection