रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Raksha Bandhan)
सुपरहीरोज़ ने कैसे मनाई राखी? (How Superheroes Celebrated Rakhi)
नमस्कार मित्रों, कॉमिक बाइट के सभी पाठकों, देशवासियों और राष्ट्र के असली नायकों को रक्षाबंधन की हार्दिक, शाररिक, मानसिक और ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं। वर्ष में एक बार इस त्यौहार को सभी हिन्दुस्तान के निवासी बड़े आदर-सत्कार से मनाते हैं। महाभारत के अनुसार एक बार वासुदेव श्री कृष्ण सुरदर्शन चक्र से चोटिल हो गए थें जिस कारण उनके ऊँगली से काफी लहू बह रहा था। आस-पास कोई भी चिकित्सीय सुविधा ना होने के कारण द्रौपदी ने अपने साड़ी से एक टुकड़ा फाड़ कर कृष्ण के ऊँगली पर बाँध दिया जिससे उनका लहू बहना बंद हो सका, तब कृष्ण ने उनके इस स्नेह और हाव-भाव को सम्मान देते हुए सदैव उनकी रक्षा करने का वचन दिया और तभी से यह उत्सव मनाया जा रहा हैं। कॉमिक्स और मूवी इंडस्ट्री ने भी अपने अनोखे तरीकों से लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe)
Iss rishte ko ‘Hulk-e’ mein mat lena!
#RakshaBandhan#HappyRakshaBandhan
अमर चित्र कथा और टिंकल कॉमिक्स स्टूडियो (Amar Chitra Katha And Tinkle Comics Studios)
अमर चित्र कथा ने अपने पाठकों को दिया एक सरप्राईज गिफ्ट जीतने का मौका!
राज कॉमिक्स (Raj Comics)
नागराज तो घणा चालक निकला, ही ही ही!
चाचा चौधरी और साबू (Chacha Chaudhary And Sabu)
साबू की राखी आई जुपिटर ग्रह से!
पेपर स्केच कॉमिक्स (Paper Sketch Comics)
पेपर स्केच ने बताया भाई-बहन के बीच की हल्की-फुल्की नोंक-झोंक!
Vintage Style Super Man Pocket Watch Keychain