जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं शक्तिमान (Happy Birthday Shaktimaan)
शक्तिमान और उसके सात आदर्श (Shaktimaan And His Seven Ideals)
‘शक्तिमान’ (Shaktimaan): जब भी ये नाम आपके समक्ष आता है तो सबसे पहले ध्यान अभिनेता श्री मुकेश खन्ना जी की ओर ही जाता है। महाभारत में पौराणिक पात्र भीष्म पितामाह का जीवंत अभिनय कर प्रसिद्धि तो वह पहले ही प्राप्त कर चुके थे लेकिन 13 सितंबर 1997 को जब पहली बार भारत के पहले लाइव-एक्शन सुपरहीरो के दर्शन लोगों को दिल्ली दूरदर्शन पर हुए तो बच्चें भी उनके दीवाने हुए बिना ना रह सके। पात्र के चरित्र को गंभीरता से अपनाते हुए उन्होंने शक्तिमान को वह ऊँचाइयाँ प्रदान की जिसने भारत के ही नहीं अपितु विश्व के लाखों दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। शक्तिमान को बंद हुए भले ही एक दशक से उपर बीत चुका है लेकिन जो छाप उसने इस आज के ‘पॉप कल्चर’ पर छोड़ी है कि कोई भी नए जनरेशन का युवा उनसे अंजान नहीं है। कॉमिक-कॉन जैसे बड़े समारोह में हमेशा आप उसकी छवि को अग्रणी पाते है और सोनी पिक्चर्स के ‘शक्तिमान’ के उपर फिल्म की घोषणा के बाद लोगों में जबरदस्त उत्साह भी देखा गया। आज ही के दिन पहली बार शक्तिमान धारावाहिक का प्रसारण हुआ था इसलिए शक्तिमान के सभी प्रशंसक इस खास अवसर को उसके जन्मदिन के रूप में मनाते है। कॉमिक्स बाइट और पूरा कॉमिक्स जगत भी भारत के इस नायक को उसके अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ देता है। “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं शक्तिमान” (Haapy Birthday Shaktimaan)।
शक्तिमान के आदर्श (Shaktimaan’s ideals)
शक्तिमान के आदर्श उसके सुपरहीरो किरदार की मानवता, नैतिकता, और सामाजिक जिम्मेदारियों को प्रकट करने का प्रयास करते थे। इन आदर्शों का पालन कर कोई भी सामान्य नागरिक स्वयं ‘शक्तिमान’ बन सकता है –
- 1-कभी झूठ नहीं बोलना।
- 2- हिंसा नहीं करना।
- 3- चोरी नहीं करना।
- 4-अपने से बड़े बुज़ुर्गों की इज़्ज़त करना।
- 5- दूसरों की मदद करना।
- 6- स्वावलंबी बनना।
- 7- कभी नशा नहीं करना।
ये आदर्श आज की पीढ़ी में और भी आवश्यक बन गए हैं एवं अविभावकों को आज अपने बच्चों में इन्हें समाहित करना चाहिए, इन्हें पालन करने की प्रेरणा देनी चाहिए। इनसे उनमें नैतिकता, सामाजिक सद्गुण, और जीवन के मूल मूल्यों को सीखने की ललक पैदा होगी।
शक्तिमान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक और बात का जिक्र करना होगा और ये आवश्यक भी है क्योंकि आज के बदलते दौर में हम सभी अपने जीवन के भाग-दौड़ में व्यस्त है एवं इसके प्रतिकूल प्रभाव हमारे स्वास्थ पर भी पड़ते है। भारत तो वैसे भी विश्व में ‘योग’ (Yog) का केंद्र रहा है और शक्तिमान की शक्तियों का मूल स्रोत भी योग ही है। मैं शक्तिमान के सभी प्रशसंकों से यह अनुरोध करता हूँ की इसे जरुर अपनाएं और प्रतिदिन थोड़ा वक्त इन कार्यकलापों में दीजिये। इस प्रण को लेने का आज से बेहतर दिन हो नहीं सकता और सनद रहे योग और इन आदर्शों के पथ पर चलकर कोई भी कठनाई आपका रास्ता रोक नहीं सकती, इसलिए आज से इन्हें अपने जीवन-यापन का अभिन्न अंग बना लें। एक बार फिर से हमारे सभी पाठकों, शक्तिमान के प्रशंसकों एवं पूरे विश्व को भारत के इस अभूतपूर्व नायक के जन्मदिवस की कोटि-कोटि मंगलकामनाएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
इस अद्भुद दिन पर सुने स्वयं श्री मुकेश खन्ना जी के शब्द और क्या कह रहे हैं वो शक्तिमान के आगामी फिल्म के बारे में! आज आप उनके सुपरहीरोज के उपर दी गई जानकारी के भी कायल हो जाएंगे। आपका बहुत-बहुत अभिनंदन और आभार ‘पितामाह’।