कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स: मृत्युंजय (Comics Byte Facts – The Ghost Who Walks)
फैंटम की विरासत (The Phantom’s Legacy)
“फैंटम” (Phantom) को चलता फिरता प्रेत भी कहा जाता हैं और कॉमिक्स में इसे ‘The Ghost Who Walks’ से संबोधित किया जाता हैं। पर क्या हमारा प्रिय नायक कोई भूत-पिचाश हैं? इसका जवाब है नहीं और बिलकुल नहीं! लेकिन फैंटम के नाम के साथ कई किवदंतियाँ भी जुड़ी हुई है या उसके बारे में कई प्रचलित कहावतें है इस जंगल में और उन्हीं में से एक है “द घोस्ट हु वॉक्स“। हालाँकि इस किस्से से सभी जंगलवासी व अन्य लोग अनजान है एवं इस राजदारी में उसके परिवार के निकटतम लोग ही शामिल है। तो क्या है इस मृत्युंजय की लम्बी आयु का राज? पढ़ें आजके कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स में!
सत्य तो यह है की इस फिक्शनल दुनिया में भी हमारा नायक अमर नहीं है। उसे अमरता का कोई वरदान प्राप्त नहीं है और ना ही उसके पास कोई सुपर शक्तियाँ है। अपनी शक्ति, फुर्ती, चपलता और तेज़ दिमाग के बल पर ही वो कई खतरनाक खलनायकों को धूल चटा देता है। वर्तमान में फैंटम की इक्कीसवीं वंशवली चल रही है और इसके पहले जितने भी फैंटम हुए, वो सभी ईश्वर के पास प्रस्थान कर चुके है। इसके पीछे का इतिहास भी बड़ा निराला है क्योंकि प्रथम फैंटम से लेकर वर्तमान फैंटम तक यही प्रथा चली आ रही है।
जब भी वर्तमान का फैंटम यह निर्णय लेता है कि अब उसके सेवानिवृत्त होने का समय आ गया है या जब वह घातक रूप से घायल हो जाता है, तो वह अपने बेटे को अगले उत्तराधिकारी के रूप में नामित करता है एवं उसे प्रशिक्षित कर फैंटम बनने की घोषणा करता है। फैंटम की ‘स्कल केव’ में सभी फैंटम का इतिहास सुरक्षित है एवं यह प्रक्रिया सदियों से जारी है, इसलिए लोगों में यह भ्रांति फैली है की ‘फैंटम’ कभी मर नहीं सकता। बड़ी से बड़ी लड़ाइयों के बाद गंभीर रूप से जख्मी होकर भी जब वो जंगल में कबिले वालों को स्वस्थ दिखाई पड़ता है तो जाहिर है तभी ऐसी किवदंतियों का जन्म होता है। कई बार कॉमिक्स में उसे ‘ओ चलते फिरते प्रेत‘ के नाम से बुलाया गया है जो ‘The Ghost Who Walks’ के नाम को सार्थक भी करता है, आभार – कॉमिक्स बाइट!!