ComicsNews

जन्मदिन की शुभकामनाएं ‘कैप्टेन’ सुपर कमांडो ध्रुव (Happy Birthday ‘Captain’ Super Commando Dhruva)

Loading

सुपर कमांडो ध्रुव – सच्चे हीरो की मिसाल। (Super Commando Dhruva – An Example Of A True Hero.)

सुपर कमांडो ध्रुव (Super Commando Dhruva): राज कॉमिक्स के इस लोकप्रिय पात्र के पीछे विजन है लीजेंडरी कॉमिक बुक क्रिएटर श्री अनुपम सिन्हा जी का और आज 22 अप्रैल को भारत के सबसे चहेते कॉमिक्स सुपरहीरो सुपर कमांडो ध्रुव का जन्मदिन है। यह वही दिन है जब राज कॉमिक्स ने वर्ष 1987 को उसकी पहली कॉमिक्स ‘प्रतिशोध की ज्वाला’ प्रकाशित की थी। ध्रुव एक ऐसा किरदार है जो बिना किसी अलौकिक शक्ति के भी एक आदर्श सुपरहीरो के रूप में उभरा है। कोई भी सुपर पाॅवर ना होने के बावजूद भी ‘ध्रुव’ राज कॉमिक्स के सभी सुपर हीरोज के समकक्ष खड़ा होता है, जुपिटर सर्कस में सीखें विशेष गुर उसे सामान्य लोगों से अलग बनाते है, राज कॉमिक्स में नागराज के बाद अगर किसी ने कॉमिक्स प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाई है, तो वो हैं “ध्रुव” – एक ऐसा नायक जो बुद्धिबल, शारीरिक कौशल और नैतिक मूल्यों के सहारे बुराई से लड़ता है।

Super Commando Dhruva - Pratisodh Ki Jwala - Raj Comics - Page
Super Commando Dhruva – Pratisodh Ki Jwala – Raj Comics – Page

जुपिटर सर्कस में अपने माता-पिता को खोने के बाद, ध्रुव को कमिश्नर राजन मेहरा ने गोद लिया। उसकी मां रजनी देवी और बहन श्वेता मेहरा, जो समय-समय पर ‘चंडिका’ बनकर उसकी सहायता करती है, उसके परिवार की नींव हैं। ध्रुव की दुनिया सिर्फ अपराधियों से लड़ाई तक सीमित नहीं है। उसने कमांडो फोर्स जैसी हाई-टेक टीम बनाई है, जिसके कैडेट्स राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित हैं। साथ ही वह ब्रह्मांड रक्षक दल का हिस्सा भी है जो दुनिया को संभावित खतरों से बचाता है। उसने माफ़िया डॉन से लेकर मॉडर्न डे राक्षसों तक हरा रखा है, उसके डर का आलम देखिए की ड्रैकुला जैसे भयानक खलनायक भी उसके नाम से दो गर्दन छोड़ कर दांत गड़ाता है और अपना शिकार ढूँढता है।

Super Commando Dhruva Poster
Super Commando Dhruva Poster

उसकी निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं, रिपोर्टर नताशा, जो बाद में फिर से रोबो आर्मी की कंमांडर बनी (पहले भी थीं) और ब्लैक कैट उर्फ़ रिचा के साथ उसका रिश्ता हमेशा बहस का विषय रहा है, लेकिन ध्रुव हमेशा एक सज्जन पुरुष की मिसाल बना रहा। इतना हैंड्सम हीरो पर जीवन में लव एंगल आस-पास भी नहीं हालाँकि पाठक जानते है कि ध्रुव सिर्फ नताशा को ही पसंद करता है पर काली बिल्ली रास्ता काट जाए तो फिर कोई क्या कहे! उसके मित्र भी कम निराले नहीं है, देवजाति और आधुनिक विज्ञान का ज्ञाता ‘युवराज धनंजय’ और यतियों का ‘राजकुमार जिंगालू’ तो उसके परम मित्रों में आते हैं तो वहीँ ‘निंजा देव किरीगी’ और पाताललोक का पहरेदार ‘समारी’ जैसे महायोद्धा उसका सम्मान करते है।

चमको ऐसे की मीलों दूर से नजर आओं,
ध्रुव की तरह सत्य पथ पर चलो, और स्वयं सुपर कमांडो ध्रुव कहलाओ।।

Super Commando Dhruva - By Anupam Sinha
Super Commando Dhruva – By Anupam Sinha

ध्रुव की मोटरसाइकिल की गड़गड़ाहट और उसका आत्मविश्वास अपराधियों के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं। वो सुपर कूल तब से है जब भारत को कैप्टन कूल एम.एस. धोनी भी नहीं मिला था! आज भी ध्रुव करोड़ों पाठकों की आँख का तारा है और हम सभी की शुभकामनाएं इस जननायक और उसके फैंस के साथ हैं। सुपर कमांडो ध्रुव के सभी प्रशसंकों को उसके जन्मदिन की हार्दिक शुबकामनाएं और बधाइयाँ। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें – सुपर कमांडो ध्रुव

Raj Comics | Back To Raj Comics Super Commando Dhruva Set-1

Back To Raj Comics Super Commando Dhruva Set-1
Super Commando Dhruva – Origins
Super Commando Dhruva Digests by Raj Comics (RCSG) | Comics Byte Unboxing and Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!