हनुमान जी की प्रतिमा अब विमानिका कॉमिक्स के माध्यम से प्री-बुकिंग पर उपलब्ध! (Statue of Hanuman Ji Now Available on Pre-Booking Through Vimanika Comics)
अद्भुद, असाधारण – हनुमान जी अब ‘एक्शन फिगर’ के रूप में! सौजन्य – विमनिका कॉमिक्स (The Artistic Marvel: Hanuman Ji’s Statue By Vimanika Comics)
हिंदू महाकाव्य रामायण की प्राचीन कहानियों से लेकर कॉमिक्स की आधुनिक दुनिया तक, “हनुमान जी” (Hanuman Ji) की गाथा आज भी लाखों लोगों के दिल और दिमाग को मंत्रमुग्ध कर रही है। ‘विमनिका कॉमिक्स’ (Vimanika Comics) ने भी अपने प्रकाशन के माध्यम से हनुमान जी की कथाओं को जन-मानस तक पहुँचाया हैं। इनकी खास बात यह हैं इनके सभी ग्राफ़िक नॉवेल ‘अंग्रेजी’ भाषा में प्रकाशित होते हैं जिसने ना सिर्फ भारत में अपितु विश्व के अन्य कोनों तक में हमारे आराध्यों का प्रचार-प्रसार किया हैं। बिना किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए इनका कार्य बेहद ही रोचक एवं प्रशंसनीय हैं। विमनिका कॉमिक्स ने पहले भी “भगवान भोलेनाथ” एवं “प्रभु श्री राम” की 3D प्रतिमायें अपने सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध करवाएं थें एवं अब समय हो चला हैं प्रभु श्री राम के परमभक्त यानि के ‘हनुमान जी’ के ‘एक्शन फिगर’ का। पहली झलक ही बड़ी ही अद्भुद हैं इस प्रतिमा की एवं विमनिका कॉमिक्स के इस प्रयास को हमारा बारम्बार प्रणाम।
विमनिका कॉमिक्स के अनुसार – “यह ‘एक्शन फिगर’ सीएनबीसी टीवी18 पुरस्कार विजेता कॉमिक श्रृंखला “मोक्ष” पर आधारित हैं! इस प्रतिमा की नीवं बेहद मजबूत बनाई गई हैं और पवनपुत्र हनुमान जी की यह मूर्ती 5/6 और 7 इंच के आकार में उपलब्ध हैं। इसकी रचना पर काफी विस्तृत कार्य किया गया हैं और अपने शक्तिशाली गदा को पकड़कर, कंधों पर ‘राम’ नाम की चट्टान लिए एवं अपने शाही मुकुट के साथ “बजरंगबली” हर कॉमिक बुक कलेक्टर के शेल्फ या हर बच्चे के खिलौने कैबिनेट या यहां तक कि आपके कार्य डेस्क की शोभा बढाएंगे!“
Purchase: Vimanika Comics
इस ‘एक्शन फिगर’ या प्रतिमा के साथ हनुमान जी की गदा भी अलग से तैयार करवाई गई हैं जो पवनपुत्र का सबसे घातक हथियार भी हैं। फ़िलहाल इसकी प्री-बुकिंग ‘विमनिका कॉमिक्स’ के वेबसाइट पर चल रही हैं एवं इन्हें बेहद ही सीमित संख्या बनाया जाएगा। यही नहीं, विमनिका कॉमिक्स के टी-शर्ट भी अमेज़न पर उपलब्ध हैं जहाँ आप भगवान ‘महादेव’ की बड़ी ही सौम्य एवं सुंदर छवि देख सकते हैं और अब इन्हें टी-शर्ट के रूप में धारण भी कर सकते हैं।
Purchase: Amazon Link
विमनिका कॉमिक्स ने अपने कॉमिक्स, प्रतिमाओं और मर्चेंटडाइज द्वारा भारत की गौरवशाली संस्कृति और सनातन के सत्य को निरंतर बढानें का प्रयास किया हैं। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Vimanika Comics I am Kalki White Color Bomber Jacket by Vimanika Historical Apparels