अर्धवार्षिक – भारतीय कॉमिक्स सूची – 2023 (Half Yearly – Indian Comics List – 2023)
भारतीय प्रकाशकों द्वारा रिलीज़ की गई कॉमिक्स की अर्धवार्षिक सूची! (The Top Indian Comics Releases of So Far: A Half-Yearly Review and Comics List)
मित्रों, पिछले कुछ वर्षों में भारतीय कॉमिक्स जगत में काफी तेज़ी देखी गई हैं। वर्ष 2022 में जहाँ कॉमिक कॉन से लेकर अन्य दूसरे आयोजनों में प्रकाशकों की भागीदारी देखी गई वहीँ प्रशंसकों ने बढ़-चढ़ कर इन आयोजन में हिस्सा लिया एवं इन्हें सफल बनाया। कई नए प्रकाशन और नई चित्रकथाएँ पाठकों तक पहुंची और उसी सिलसिले को बरक़रार रखते हुए वर्ष 2023 भी आधा बीत चुका हैं। वैसे तो आप हमारे पुराने ‘आर्टिकल्स’ देख सकते हैं पर पाठकों की सुविधा के लिए हम लेकर आएं हैं भारतीय प्रकाशकों द्वारा रिलीज़ की गई कॉमिक्स की अर्धवार्षिक सूची! (A Half-Yearly Comics List Published Indian Comics).
राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Raj Comics By Sanjay Gupta)
- स्वर्ण ग्रंथ
- हलकान हो
- अतिक्रमण
- कौन बड़ा झापड़बाज़
- कुत्ताघाती
- अर्धसत्य (शीलभंग)
- जा वध कर
- संक्रमित
- सर्वनायक स्थापत्य खंड
- हलाहल पर्व
- नरक नाशक नागराज अतिरिक्तांक
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Raj Comics By Manoj Gupta)
- महानागायण रक्त पर्व
- महानागायण संधि पर्व
- शीलभंग
- तौसी पर संकट
रीगल कॉमिक्स (Regal Comics)
- फैंटम क्रिसमस स्पेशल
- फैंटम बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल
- फैंटम डाइजेस्ट 30
- द फैंटम 31
शक्ति कॉमिक्स (Shakti Comics)
- शक्ति कॉमिक्स सेट 7
- शक्ति कॉमिक्स सेट 8
- शक्ति कॉमिक्स सेट 9
फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स (Flydreams Comics)
- लावा
- 11:59
- बाली
- मूर्खिस्तान
- जूनियर जेम्स बांड
उमाकार्ट कॉमिक्स (Umacart Comics)
- महाबली सैडों और कालदंश
- गुरु चेला और कुएं में झमेला
- टोरा-टोरा लाल शैतान
फिक्शन कॉमिक्स (Fiction Comics)
- फिक्शन कॉमिक्स सेट 16
- फिक्शन कॉमिक्स सेट 17
डायमंड टून्स (Diamond Toons)
- चाचा चौधरी और अविरल गंगा
- चाचा चौधरी और किडनैपिंग
- चाचा चौधरी और बैंक रॉबरी
- चाचा चौधरी और आइस मैन
- चाचा चौधरी और गैंगवॉर
- चाचा चौधरी और स्पेस यात्रा व अन्य कॉमिक्स!
पढ़ें – चाचा चौधरी के नए कॉमिक्स
चीसबर्गर कॉमिक्स (Cheeseburger Comics)
- प्रोफेसर अश्वत्थामा 2
स्वयंभू कॉमिक्स (Swyambhu Comics)
- सतयुग 3
बुल्सआई प्रेस (Bullseye Press)
- ड्रैकुला 2
आर्क कॉमिक्स (Arc Comics)
- अनवांटेड – अ पर्फेक्ट हीरो
सिनेमिक्स (Cinemics)
- अद्भुद हिंदुत्व
वाटर कोर (Water Core)
- एक्ट ऑफ़ हेल – नार्क्रो का कहर
कॉस्मिक्स (Cosmics)
- युगरक्षक
- निर्वाण (मांगा)
गार्बेज बिन कॉमिक्स (Garbage Bin Comics & Comics Adda)
- गुड्डू और मम्मी का ब्यूटीपार्लर
- गुड्डू और सबसे बड़ा धमाका
स्वप्निल कॉमिक्स (Swapnil Comics)
- खौफ़नाक किस्से
- चुल्लू परीलोक में
क्युरियस बिट पब्लिकेशन (Curious Bit Publication)
- एन-वन (हिंदी – संकलित संस्करण)
पेपर स्केच कॉमिक्स (Paper Sketch Comics)
- अवनि – कालकूट का उदय
यह हमारी ज्ञात प्रकाशित कॉमिक्स की सूची के अनुसार हैं और इसमें कोई भी पुन: मुद्रित कॉमिक्स शामिल नहीं की गई हैं। सभी प्रकाशनों की जानकारी पाठकों को हमारे पूर्व प्रकाशित आलेखों में मिल जाएगी। ‘राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता’ के प्रकाशन से सबसे ज्यादा नई कॉमिक्स अभी तक रिलीज़ हुई हैं और इनके साथ-साथ आप अन्य प्रकाशनों की जानकारी भी वेबसाइट पर ‘सर्च’ कर सकते हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!