CampfireComicsGraphic NovelsReviews

ग्राफ़िक नॉवेल समीक्षा: बुद्ध – एन एंलाइटेंड लाइफ (कैंपफायर) – (Graphic Novel Review – Buddha: An Enlightened Life – Campfire Graphic Novels)

Loading

अनादि अभिलाष

अनादि अभिलाष (Anadi Abhilash) जी का ताल्लुक ‘कोयला नगरी’ धनबाद, झारखंड के एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं । हालांकि इनकी प्रारंभिक शिक्षा, हाई स्कूल और +2 की शिक्षा झारखंड के ही सिमडेगा, जमशेदपुर और रांची से हुई । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दुर्गापुर से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की और मुंबई में कार्यरत हैं । काॅलेज के दिनों से ही राष्ट्रीय स्तर पर नाटक, नुक्कड़ करते आए हैं और मुंबई में विहंगम थियेटर ग्रुप से जुड़े हुए हैं ‌। स्वरदीपिका नाम से इनकी एक प्राॅडक्शन वेंचर भी कार्यशील है । बचपन के दिनों से ही काॅमिक्स में विशेष रूचि है और भारतीय काॅमिक्स इंड्रस्टी के उत्थान के लिए कुछ कर गुजरना चाहते हैं और प्रयासरत भी हैं । इनका मानना है कि अगर आप और हम मिलकर संकल्प लें तो भारतीय काॅमिक्स इंड्रस्टी बुलंदियों को छू सकती है ।

Space
ग्राफ़िक नॉवेल समीक्षा: बुद्ध – एन एंलाइटेंड लाइफ (कैंपफायर) – (Graphic Novel Review – Buddha: An Enlightened Life – Campfire Graphic Novels)

भारत में आज ग्राफिक नाॅवेल के क्षेत्र में आज कोई प्रकाशक सबसे बढ़िया काम कर रही तो वो है कैंपफायर । क्लासिक्स, इतिहास और धर्म से जुड़ी कई बेहतरीन ग्राफिक नाॅवेल बड़े ही वाजिब दाम में कैंपफायर ने दी है । आज हम चर्चा करेंगे कैंपफायर की ग्राफिक नाॅवेल ‘बुद्ध’ की ।

Buddha - Campfire Graphic Novel
Buddha – Campfire Graphic Novel
कहानी (Story)

बुद्ध – एन एंलाइटेंड लाइफ‘ गौतम बुद्ध की जीवन गाथा पर आधारित ग्राफिक नाॅवेल है । कपिलवस्तु के राजकुमार सिद्धार्थ बाल्यावस्था से ही काफी भावुक और दयालु थे । युवावस्था तक आते आते उनके मन में क‌ई प्रश्न उमड़ने लगे – आखिर मनुष्य कष्ट क्यों झेलता है , रोग ग्रसित क्यों होता है, बुढ़ापा और मृत्यु क्यों है ? वैवाहिक जीवन में बंधने के बाद भी ये प्रश्न पीछा नहीं छोड़ती है । अंत में राज पाट त्याग कर सिद्धार्थ निकल पड़ते हैं सत्य की तलाश में और परम ज्ञान की प्राप्ति के बाद कहलाते हैं – गौतमबुद्ध

Buddha - Campfire Graphic Novel
Buddha – Campfire Graphic Novel

कहानी निम्नलिखित भागों में विभाजित है :

  • 0.प्रेल्यूड – वन्स अपोन अ टाइम
  • 1.प्रिंस सिद्धार्थ
  • 2.दी लोंग रोड टू एनलाइटमेंट
  • 3.बर्थ ऑफ दी संघा
  • 4.रिटर्निंग होम
  • 5.रेबेलियन
  • 6.फाईनल निर्वाना
Buddha: An Enlightened Life (Campfire Graphic Novels)
Buddha: An Enlightened Life (Campfire Graphic Novels)
टीम (Team)

लेखक किरन मूर जी ने कहानी के एक एक दृश्य को बेहद खूबसूरती से लिखा है, ग्राफिक्स कहानी को जीवंत कर देती है और कहीं न कहीं पाठक ये महसूस करते हैं कि बुद्ध कितने महान थे । कहानी अंग्रेजी भाषा में लिखी गई है । अवार्ड विनिंग आर्टिस्ट श्री राजेश नागुलाकोंडा के चित्र हैं और रंगसज्जा है श्री प्रदीप शेरावत की । शब्दांकन पर काम किया है भावनाथ चौधरी जी ने और संपादक हैं सौरव दत्ता जी ।

Buddha: An Enlightened Life (Campfire Graphic Novels)
Buddha: An Enlightened Life (Campfire Graphic Novels)
संक्षिप्त विवरण

प्रकाशक : कैंपफायर
पेज : 148
पेपर : ग्लॉसी
मूल्य : 450/- और 16.99$
काॅंबो पैक की मूल्य : 999/-
कहां से खरीदें : CAMPFIRE GRAPHIC NOVELS

Buddha: An Enlightened Life (Campfire Graphic Novels)
Buddha: An Enlightened Life (Campfire Graphic Novels)

निष्कर्ष : महान गौतम बुद्ध को जानने और समझने का ये एक बेहतरीन माध्यम है । कैंपफायर की ये ग्राफिक नाॅवेल हर किसी के पास होनी चाहिए । बुद्ध की जीवनी और आदर्शों को काफी अच्छे तरीके से बतलाया गया है और कहीं न कहीं पाठक को इस चीज का लाभ भी मिलेगा । आप इसे सिंगल भी मंगा सकते हैं या फिर कैंपफायर के साइट से काॅंबो पैक मंगा सकते हैं । राय तो यही दूंगा कि काॅंबो पैक मंगाए क्योंकि अच्छे डिस्काउंट में उपलब्ध है और काॅंबो पैक में बढ़िया ग्राफिक नाॅवेल का संग्रह है ।

अवलोकन पृष्ठ (Preview Pages)

Buddha: An Enlightened Life (Campfire Graphic Novels)

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!