गार्बेज बिन कॉमिक्स – गुड्डू एंड फ्रेंड्स – कॉमिक्स अड्डा (Garbage Bin Comics – Guddu And Friends – Comics Adda)
गार्बेज बिन कॉमिक्स और कॉमिक्स अड्डा के सौजन्य से जल्द पढ़ें ‘गुड्डू एंड फ्रेंड्स’ के चुलबुले कॉमिक स्ट्रिप्स! (Dive into the comedic world of ‘Guddu and Friends’ brought to you by Garbage Bin Comics and Comics Adda.)
गार्बेज बिन कॉमिक्स की नई पेशकश ‘गुड्डू एंड फ्रेंड्स’ इशू 1, जिसे लेकर आ रहे है आपके विश्वासपात्र कॉमिक्स के डिस्ट्रीब्यूटर और प्रकाशक ‘कॉमिक्स अड्डा’। गुड्डू और उसके शरारती सहयोगियों से जुड़ने के लिए तैयार हो जाईये जो आपको नब्बें के दशक में घटित हुई उन्हीं यादों और घटनाओं में ले जाएंगे जहाँ व्यंग और टांग खिंचाई ‘दोस्तों’ का मुख्य शगल हुआ करता था। इसके प्री-आर्डर कॉमिक्स अड्डा के वेबसाइट एवं अन्य पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुके है जिसके जल्द ही प्राकशित होने की उम्मीद है।
कॉमिक्स बड़ी अयातकार पपेरबैक फॉर्मेट है में प्रकाशित होगी और इसे “हिंगलिश” भाषा में प्रकाशित किया जाएगा। इस कॉमिक स्ट्रिप्स में कुल 140 पृष्ठ होंगे एवं इसका मूल्य है 349/- रूपये। कॉमिक्स पर 10% की छूट भी उपलब्ध है।
आर्डर करें: कॉमिक्स अड्डा (Comics Adda)
कॉमिक्स का आवरण आपको उस दौर में ले जाता है जब गली-गली में कॉमिक्स की लाइब्रेरीज़ हुआ करती थीं। गुड्डू और उसका दोस्त ‘कॉमिक्स अड्डा’ नामक दुकान के सामने बैठ कर ‘चाचा चौधरी’ की कॉमिक्स पढ़ रहे है और एक अंकल गुस्से में डंडा हाँथ में लिए उन्हें चुप करा रहे है। दुकान के सामने छपा ‘कैप्शन’ आपको आकर्षित करता है जहाँ बैठ कर पढ़ने के 50 पैसे और घर पर ले जाकर पढ़ने के लिए 1 रूपये कीमत चुकाने की बात कही गई है। यह गार्बेज बिन कॉमिक्स का बड़ा ही शानदार प्रयास है जो पाठकों को ज़रूर पसंद आएगा।