भूत होते है – वैष्णवी चित्र कथा – प्री-आर्डर (Bhoot Hote Hain – Vaishnavi Chitra Katha – Pre-Order)
डर, दहशत और खौफ़ के भयानक कहानियों की शुरुआत ‘भूत होते हैं’, वैष्णवी चित्रकथा की डरावनी पेशकश! (The Terrifying Tale Of Fear, Terror And Horror Begins With ‘Bhoot Hote Hain’, Vaishnavi Chitra katha’s New Horror Offering!)
थ्रिल, हॉरर और सस्पेंस, यह एक ऐसा वर्ग है जिसने हमेशा हॉरर पढ़ने या देखने वाले पाठकों के लिए कुछ अलग परोसने की कोशिश है। अस्सी-नब्बें के दशक में ‘रामसे ब्रदर्स’ की इन्हीं हॉरर फिल्मों ने एक बड़े दर्शक वर्ग को सादी कहानियों से इतर ‘रोमांच’ का वह तरीका दर्शया जिससे वह चाहकर भी दूर नहीं रह पाए। कॉमिक्स जगत में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब मनोज कॉमिक्स और बाद में राज कॉमिक्स ने हॉरर श्रेणी में भरकर कॉमिक्स प्रकाशित की। डर का यह बाज़ार आज भी प्रासंगिक है जो हाल ही में अभिनेता अजय देवगन अभिनीत प्रदर्शित फिल्म ‘शैतान’ की सफलता में देखने को मिला। वैष्णवी चित्र कथा भी अपने आगामी अंक ‘भूत होते है‘ को लेकर उपस्थित है जो कॉमिक्स जगत के इसी थ्रिल हॉरर वाले वर्ग में अपनी जगह तलाश रही है।

कॉमिक्स को हिंदी भाषा में प्रकाशित किया जाएगा और कॉमिक्स में कुल 40 पृष्ठ होंगे। यह प्रीमियम क्वालिटी और बिग साइज़ में छापी जाएगी जिससे पाठकों को इसे पढ़ने और संग्रह करने में आसानी हो। कॉमिक्स के कॉम्बो ऑफर में उनके पहले कॉमिक्स ‘रक्तप्यासी’ का करैक्टर कार्ड, वी-नवेंज़ेर्स के मुख्य खलनायक ‘प्रेताल’ का एक्सक्लूसिव पोस्टर एवं सुपरहीरो ‘सुपर-7’ का मैग्नेटिक कट आउट मुफ़्त दिया जाएगा। एकल अंको साथ भी ‘डर के आगे जीत है, क्या सचमुच?’ का लोगो स्टीकर फ्री दिया जाएगा। प्री बुकिंग प्राइस में 5% का डिस्काउंट भी उपलब्ध है।
वैष्णवी चित्र कथा प्री-ऑर्डर (Vaishnavi Chitra Katha Pre-Order)
- कॉम्बो ऑफर – भूत होते है (पृष्ठ 40, मूल्य – 475/- रूपये)
- रेगुलर कवर – भूत होते है (पृष्ठ 40, मूल्य – 225/- रूपये)
- वैरिएंट कवर – – भूत होते है (पृष्ठ 40, मूल्य – 275/- रूपये)

मौत के लाखों – लाख चेहरे हैं! जो इंसान को उसके जीवन में सिर्फ एक बार दिखता है, उसके अंतिम समय में -”
वैष्णवी चित्रकथा
“उससे पहले जो चेहरा इंसान को दिखता है, वो चेहरा होता है, डर का…दहशत का… खौफ का !”
“तो तैयार हो जाइए, मौत के लाखों – लाख अनदेखे चेहरे और भूत – प्रेत…तंत्र – मंत्र…व जादू – टोनों से उत्पन्न डर की सबसे ज्यादा डरावनी कहानियों से मिलने के लिए…”
एक बिल्कुल न्यू हॉरर सीरीज़ – #डर_के_आगे_जीत_है_क्या_सचमुच? में
जिसकी पहली कड़ी का नाम है….
#भूत_होते_हैं!

कॉमिक्स लगभग सभी पुस्तक विक्रेता बंधुओं के पास उपलब्ध है, आज ही अपनी प्रतियाँ बुक करें क्योंकि इन्हें सीमित संख्या में ही प्रकाशित किया गया है। प्रकाशन अभी नया है तो उसे पाठकों के सहयोग और समर्थन की आवश्यकता है। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
नोट: हालाँकि कॉमिक्स में कोई युवा या वयस्कों वाली रेटिंग नहीं है लेकिन फिर भी इसे कमज़ोर ह्रदय वाले और छोटे बच्चों से दूर रखें।
The Evil Dead: 40th Anniversary Edition
