ComicsGamrajNewsRaj Comics

गमराज जनरल सेट 4 और राज कॉमिक्स जनरल सेट 9 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Gamraj General Set 4 And Raj General Comics Set 9 – Raj Comics by Manoj Gupta)

Loading

गमराज के कारनामे और सर्वश्रेष्ठ क्लासिक राज जनरल कॉमिक्स पढ़ें, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के सौजन्य से! (Read the adventures of Gamraj and Best Of Classic Raj General Comics!)

गम और दुखों के अंबार को कम करने के लिए ही गमराज ने किंग कॉमिक्स से राज कॉमिक्स (Raj Comics) में अपना पदार्पण किया था। समाज में पनपती बुराइयों का प्रतिरोध करते-करते वह अपराधियों का भी दमन करने लगा। गमराज की शुरवाती कहानियां बड़ी ही सामाजिक थीं जो समाज से पनपे क्रोध के कारण अपराधी बन बैठे लोगों को सही राह में लाने का प्रयास था। उन्हीं चित्रकथाओं को दोबारा लेकर आ रहे है राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता ‘गमराज’ के जनरल कॉमिक्स सेट 4 के साथ।

Gamraj General Set 4 - Raj Comics By Manoj Gupta
Gamraj General Set 4 – Raj Comics By Manoj Gupta

इस सेट के साथ ‘पोस्टर’ मुफ्त दिया जा रहा है एवं इसमें गमराज की 7 कॉमिक्स होंगी। सभी कॉमिक्स 32 पृष्ठों की है और उनका मूल्य 100 रूपये है, ग्राहक 10% अधिकतम छूट भी विक्रेताओं से प्राप्त कर सकते है। कई कॉमिक्स में पृष्ठ और आवरण कॉमिक बुक लीजेंड स्वर्गीय प्रदीप साठे जी द्वारा बनाएं गए हैं।

गमराज के जनरल कॉमिक्स सेट 4 की सूची:

  • स्पीडब्रेकर
  • इश्तिहारी मुजरिम
  • चालखाली
  • लाऊडस्पीकर
  • फास्टफूड गैंग
  • दूल्हे राजा
  • पांच रुपये का मकान

इसके साथ ही राज जनरल कॉमिक्स सेट 9 भी बहुत जल्द उपलब्ध होने वाला है जहाँ पाठक रहस्य, रोमांच और राजा के कारनामों से परिचित होंगे।

Raj Comics General Set 9 - Raj Comics By Manoj Gupta
Raj Comics General Set 9 – Raj Comics By Manoj Gupta

इस सेट में कुल 7 कॉमिक्स हैं जिनमें 3 ‘राजा’ की है और बाकी राज जनरल कॉमिक्स हैं। दो जनरल कॉमिक्स (120/- रूपये) को छोड़कर अन्य सभी कॉमिक्स का मूल्य 100/- रूपये है और इस सेट के साथ एक पोस्टर भी फ्री है।

राज जनरल कॉमिक्स सेट 9 की सूची:

  • विचित्र सौदागर (40 पृष्ठ)
  • खून की दस बूंदें (40 पृष्ठ)
  • दुश्मन जादूगर (32 पृष्ठ)
  • हत्यारा महल (32 पृष्ठ)
  • राजा और बैंक लुटेरे (32 पृष्ठ)
  • राजा और काला हीरा (32 पृष्ठ)
  • राजा और मौत बेचने वाले (32 पृष्ठ)

Tintin: Chandrama ke Sailani (Hindi)

Tintin in Hindi - TinTin Comics
TinTin Comics
Raj Chitra Katha | Raj Comics | Ram | Ramayan | Unboxing Comic Books | Comics Byte Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!