फिक्शन कॉमिक्स – सेट 17 (Fiction Comics – Set 17)
फिक्शन कॉमिक्स – सेट नंबर 17 (Fiction Comics – New Issues)
नमस्कार मित्रों, फिक्शन कॉमिक्स का नया सेट जल्द ही पाठकों के लिए उपलब्ध होने वाला हैं और इसके प्री-आर्डर की घोषणा हाल ही में उनके फेसबुक के हैंडल से की गई हैं और फिक्शन कॉमिक्स के संचालक श्री बसंत पंडा जी ने भी इस बात की पुष्टि की हैं। ज्ञात सूत्रों के अनुसार प्री-आर्डर 27 अप्रैल 2023 से लेकर 10 मई 2023 तक खुला रहेगा और सेट क्रमांक 17 की शिपिंग 15 मई से शुरू हो जाएगी। सेट 17 में तीन कॉमिक्स प्रकाशित की जा रही हैं जिसमें साइलेंट शॉक पार्ट 2 भी हैं। जिन पाठकों को नहीं पता तो उन्हें बता दूँ की यह फिक्शन कॉमिक्स पब्लिकेशन का नया प्रयोग हैं जिसे कई कॉमिक्स पाठकों ने सराहा हैं। इस कॉमिक्स में कोई स्पीच बबल नहीं होंगे और यह एक ‘एंथोलोजी’ होगी, इसका पहला भाग भी ऐसा ही प्रकाशित हुआ था।

इस सेट में 3 कॉमिक्स का समावेश हैं जिसमें मंजू दीदी, पगली सीरीज़ और साइलेंट शॉक वर्ग की कॉमिकें हैं। सेट का मूल्य 500/- रुपये हैं। पाठक दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें और अपने ओर्डर फिक्शन कॉमिक्स को प्रेषित करें एवं आप उन्हें वाट्सएप्प करके भी और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

साइलेंट शॉक 2 इस सीरीज़ की दूसरी कॉमिक्स हैं जिसमें पांच बेहद डार्क कहानियाँ पाठकों को देखने मिलेंगी। इसका मूल्य 140/- रूपये हैं।

आदमखोर जंगल पगली सीरीज़ की कॉमिक्स हैं जो की उसके पूर्व प्रकाशित कॉमिक्स ‘शिकार’ का दूसरा भाग हैं। इसका मूल्य 160/- रूपये हैं।

तूरबतुता का आतंक ‘मंजु दीदी’ की एक हास्य कॉमिक्स हैं और इसका मूल्य 160/- रूपये हैं।

Analogue Goku Dragon Ballz Superhero Anime Wall Clock